नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहती हैं. शीर्ष अदालत में होने वाली हर घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरती हैं. सुप्रीम कोर्ट में ऐसा ही एक वाकया सामने आया है. इस घटना ने कोर्ट परिसर में वकीलों की सुरक्षा पर ही सवाल उठा दिए हैं. महिला वकील के सुप्रीम कोर्ट में प्रवेश करते हुए बंदरों ने उनपर हमला कर दिया. हैरत की बात यह है कि वहां कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था. वह किसी तरह बंदरों से खुद को बचाते हुए कोर्ट कॉम्प्लेक्स में स्थित क्लीनिक में पहुंचीं, लेकिन वहां रिनोवेशन का काम चालू होने की वजह से कोई डॉक्टर नहीं था. फिर वह पॉलिक्लीनिक पहुंचीं तो वहां दवा ही नहीं था.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 20:49 IST