आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जिस बर्बरता के साथ ट्रेनी डॉक्टर का कत्ल हुआ और उसके बाद जिस तरह से सबूत मिटाने की कोशिशें हुईं, उसने सीबीआई के साथ सुप्रीम कोर्ट को भी हैरान कर दिया है. सीबीआई जैसे-जैसे इस केस की तह तक जा रही है, रोज नए किरदार सामने आ रहे हैं. पहले लग रहा था कि संजय रॉय ने ही कत्ल किया और सिर्फ वही दोषी है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया, लेकिन आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष से पूछताछ के बाद शिकंंजे में कई बड़े नाम आते दिख रहे हैं. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस घटना के पीछे वजह और भी बड़ी हो सकती है. आइए जानते हैं कि कौन हैं वो 49 किरदार, जिनके ईद-गिर्द सीबीआई की जांच घूम रही है.
1. संजय रॉय- वो शख्स जिसे ट्रेनी डॉक्टर की हत्या का जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. लेकिन अब तक उसने ये नहीं बताया कि किस वजह से उसने ट्रेनी डॉक्टर का कत्ल किया. इसलिए सीबीआई को शक है कि कहीं वह बलि का बकरा तो नहीं बन रहा है. कोई और लोग तो इसके पीछे नहीं हैं.
2. डॉ. संदीप घोष- आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर सीबीआई की सबसे ज्यादा नजर है. पांच दिन से उनसे पूछताछ हो रही है, लेकिन उनके जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं. सीबीआई को लगता है कि कहीं न कहीं ये कुछ छिपा रहे हैं, जिसका ट्रेनी डॉक्टर के कत्ल से सीधा संबंध है. इसलिए अब पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने जा रही है, ताकि सच सामने आए.
3. वो शख्स जिसने सबसे पहले अस्पताल में लाश देखी. सीबीआई आरजी कर कॉलेज के कई डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन उस शख्स पर सबसे ज्यादा नजर है, जिसने सबसे पहले ट्रेनी डॉक्टर की लाश देखी. यही बता सकता है कि कत्ल के कुछ देर बाद हाल कैसा था.
4 और 5. ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता. सीबीआई ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता से भी पूछताछ कर रही है. जानना चाहती है कि ट्रेनी डॉक्टर को पहले से कोई धमकी तो नहीं मिल रही थी. उनका शक किन-किन लोगों पर है.
6. आरजी कर कॉलेज का असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट-यही वो शख्स था, जिसने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को फोन किया और हत्या की जगह आत्महत्या बताई. सीबीआई इस शख्स से भी पूछताछ कर चुकी है. ये भी पूछा कि किसके कहने पर इसने मर्डर को आत्महत्या कहा.
7 से 10. ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर करने वाले 4 डॉक्टर- यही वो लोग थे, जो सबसे अंत में ट्रेनी डॉक्टर के साथ खाना खाए थे. इन चारों डॉक्टरों से सीबीआई ने गोपनीय बयान लिए हैं. ये रिकॉर्ड में तो नहीं आएंगे, लेकिन इनके जवाब कत्ल की गुत्थी सुलझाने में बहुत काम आने वाले हैं.
11. डिलीवरी बॉय-वो शख्स जो ट्रेनी डॉक्टर को खाना देकर गया. इससे भी पूछताछ की जा चुकी है. यही बता सकता है कि मौके पर उसने किसे-किसे देखा. क्या आते-जाते कोई और नजर आया या नहीं.
12. ASIअरूप दत्ता- कहा जा रहा है कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या करने के बाद आरोपी संजय रॉय ASI अरूप दत्ता की बैरक में ही आकर सोया था. सीबीआई इससे भी कई दौर की पूछताछ कर चुकी है.
13. सौरभ- संजय रॉय का वो दोस्त, जिसके साथ संजय ने घटना वाली रात शराब पी थी. ये बता सकता है कि संजय उस वक्त किस तरह की बातें कर रहा था. कहीं उसने हत्या की प्लानिंग पहले से तो नहीं बनाई थी.
14 से 17. ट्रेनी डॉक्टर के दोस्त- ये वो 4 जूनियर डॉक्टर हैं, जो पीड़िता के बेहद करीबी थे. ज्यादातर वक्त उसके साथ गुजारते थे. ट्रेनी डॉक्टर के वो दोस्त जिनसे वह अपनी बातें शेयर किया करती थी. इनसे भी पता चलेगा कि ट्रेनी डॉक्टर को कोई पहले से परेशान तो नहीं कर रहा था.
18 से 22. पोस्टमार्टम करने वाले पांच डॉक्टर- इन्हीं डॉक्टरों ने पीड़िता का पोस्टमार्टम किया. इन्होंने ही डेडबॉडी देखी. इन्होंने बताया कि चोट कहां-कहां लगी थी. किस तरह के निशान उन्हें नजर आए. हमला किस तरह किया गया. उसका एंगल भी इससे पता चलेगा.
23. डॉ. बुलबुल- आरजी कर अस्पताल की सुपरिंटेंडेंट डॉ. बुलबुल बंदोपाध्याय को एक्स सुपरिंटेंडेंट की जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुरुआत में जो एसआईटी बनाई गई थी, उसकी चेयरमैन भी डॉ. बुलबुल को बनाया गया था. इसलिए शुरुआत की सारी जानकारी इनके पास होगी.
24. चेस्ट डिपार्टमेंट के अफसर-ट्रेनी डॉक्टर इन्हीं के साथ काम करती थी. इसलिए चेस्ट विभाग में उस वक्त तैनात सभी डॉक्टरों और स्टाफ से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है. इससे पता चलेगा कि कत्ल से कुछ घंटे पहले ट्रेनी डॉक्टर किस हाल में थी. उसका मूड क्या था. कहीं वो परेशान तो नहीं लग रही थी.
25 से 73. अस्पताल के 49 ग्राउंड स्टाफ- आरजी कर कॉलेज के वो स्टाफ जो कत्ल के समय अस्पताल में मौजूद है. इनमें कई ऐसे भी हैं, जो ट्रेनी डॉक्टर के आसपास हमेशा रहा करते थे. वो ड्राइवर भी है, जो ट्रेनी डॉक्टर को कार से ले जाता था. इसके अलावा वारदात वाली जगह पर रिनोवेशन करने वाले मजदूर भी सीबीआई की रडार पर हैं.
Tags: CBI investigation, CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 19:52 IST