कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर की हत्या का मिस्ट्री अब भी उलझी हुई है. कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड में पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जल्दबाजी में लेडी डॉक्टर का शव ले लिया और पानीहाटी श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अब इस मामले पर श्मशान घाट के इंचार्ज मैनेजर ने चुप्पी तोड़ी है. उसने अंतिम संस्कार वाले दिन श्मशान घाट पर क्या-क्या हुआ था, सबकुछ बताया है. पानीहाटी श्मशान घाट के मैनेजर भोलानाथ पात्रा का दावा है कि भले ही पीड़ित परिवार ने मीडिया में शिकायत की है कि शव का अंतिम संस्कार जल्दबाजी में किया गया, मगर मृत डॉक्टर की मां ने उस दिन दाह संस्कार में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं किया.
न्यूज18 बांग्ला की खबर के मुताबिक, पानीहाटी श्मशान प्रबंधक भोलानाथ पात्रा को पुलिस ने बता दिया था कि एक स्थानीय लड़की का शव आएगा. हालांकि, तब तक श्मशान घाट में काम करने वाले मैनेजर और अन्य स्टाफ को भी टीवी से आरजी कर अस्पताल कांड की जानकारी हो गई थी. जिस दिन लेडी डॉक्टर का अंतिम संस्कार हुआ, उस दिन श्मशान घाट पर अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ अधिक थी. शव आने से पहले ही श्मशान घाट क्षेत्र में लोगों की भीड़ बढ़ गई थी.
अंतिम संस्कार के वक्त स्थानीय विधायक और जन प्रतिनिधियों के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. श्मशान घाट में पहले से दो शव आए थे, मगर स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए सबसे पहले लेडी डॉक्टर के शव का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस की तरफ से ही इसकी पूरी व्यवस्था की गई. भोलानाथ बाबू ने दावा किया कि पुलिस मामले को संभालने की कोशिश कर रही थी क्योंकि पूरे इलाके में भीड़ थी. इसके अलावा, उन्होंने और श्मशान के अन्य कर्मचारियों ने शोक संतप्त परिवार को राहत देने के लिए कुछ अन्य कदम भी उठाए.
लेडी डॉक्टर के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पहले से आए दो शवों के परिजनों से इंतजार करने का अनुरोध किया गया. पानीहाटी श्मशान घाट के प्रबंधक भोलानाथ पात्रा ने दावा किया कि पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार पहले कर दिया गया क्योंकि वे दोनों शव के परिजन भी इस पर सहमत थे. भोलानाथ बाबू इलाके की रहने वाली लेडी डॉक्टर के साथ हुई इस दरिंदगी के लिए दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की. बता दें कि 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले रेप की पुष्टि की गई.
Tags: Kolkata News, Kolkata Police, West bengal
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 14:48 IST