बदलापुर रेप के आरोपी की कहानी भी कोलकाता के संजय रॉय जैसी? की हैं कई शादियां


बदलापुर. मुंबई के करीब बदलापुर में एक स्कूल में नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के आरोपी अक्षय शिंदे के घर में स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की है. साथ ही आरोपी अक्षय शिंदे की शादी को लेकर भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. अक्षय शिंदे ने तीन शादियां की हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अक्षय के साथ नहीं रहती. इस बीच पुलिस जांच में आरोपी अक्षय शिंदे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी अक्षय शिंदे के बयान का वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. पुलिस इस बयान को बड़े सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश करेगी.

बदलापुर स्कूल में क्या हुआ?
13 अगस्त को बदलापुर के एक स्कूल में दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. उसी स्कूल का सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे को आरोपी बताया गया था. अक्षय इन दोनों बच्चियों को लघुशंका के लिए ले गया था और तभी उसने इन दोनों छोटी बच्चियों के साथ ये घिनौनी हरकत की. दो दिन बाद, एक लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि कुछ गलत हो गया है. अभिभावक तुरंत स्कूल प्रशासन के पास भागे. स्कूल से घटना का हिसाब मांगा गया, लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का सीसीटीवी पिछले 15 दिनों से बंद है.

12 घंटे तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ
छोटी बच्ची की मेडिकल जांच रिपोर्ट से साबित हो गया कि बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. 17 अगस्त को, माता-पिता घटना की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन यहां भी उन्हें हमारे सिस्टम की संवेदनहीनता और उदासीनता का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले बदलापुर पूर्व पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर थीं. दोपहर 12 बजे अभिभावक शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन शुभदा शितोले ने इन माता-पिता को अपने बच्चों के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए साढ़े बारह घंटे तक इंतजार कराया. रात 12:30 बजे मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी अक्षय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया. केस दर्ज करने में देरी के मामले में शुभदा शितोले को उनके पद से हटा दिया गया है.

कैसे पता चला स्कूल में बच्ची से रेप हुआ? बदलापुर में जब दरिंदगी की कहानी सुन फफक-फफक कर रोने लगे मां-बाप

मां- बाप ने बेटे को बताया बेकसूर
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी के माता-पिता ने गुरुवार को दावा किया कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया गया है. आरोपी के माता-पिता ने एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि उनके बेटे के खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. पिछले हफ्ते जिस स्कूल में यह घटना हुई थी, आरोपी उसमें सहायक के रूप में कार्यरत था. आरोपी की मां ने दावा किया कि ‘हमारा बेटा पिछले 15 दिन से काम कर रहा था. वह शौचालयों की सफाई आदि काम के लिए सुबह 11 बजे के आसपास स्कूल जाता था.’

Tags: Crime News, Girl rape, Maharashtra News, Maharashtra Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *