त्रिवेंद्रम: मुंबई से आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई.
एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एयर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी. उन्होंने कहा कि विमान में 135 यात्री सवार थे. धमकी के स्रोत और अन्य जानकारी की जानकारी का इंतजार है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
Tags: Air India Flights, Bomb Blast, Mumbai News
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 08:42 IST