दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! दफ्तर जाने में होगी परेशानी, ऑटो-टैक्सी की हड़ताल


नई दिल्ली. क्या आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं? आप ऑटो या टैक्सी से, जैसे कि रेलवे स्टेशन, एयर-पोर्ट, ऑफिस या फिर किसी काम से, बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो ठहरिये. यह आपके लिए काफी जरूरी खबर है. दिल्ली-एनसीआर में आज से अगले 2 दिनों तक सड़कों पर टैक्सियों कि रफ्तार थमने वाली हैं. ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की यूनियन ने ऐप-वाले कैब सर्विस ओला और उबर के विरोध में गुरुवार से हड़ताल की घोषणा की है. शहर के ड्राइवरों के 15 से अधिक यूनियनों ने दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है.

यूनियन का कहना है कि ऐप वाले कैब सर्विस से उनकी आजीविका पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, इसके विरोध में हम हड़ताल का आह्वान करते हैं. कैब सर्विस ने उनकी आय को काफी कम कर दिया है. यूनियनों ने दावा किया कि चिंता जताने के बावजूद, न तो केंद्र और न ही राज्य सरकारों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई कार्रवाई की है.

क्यों है हड़ताल
दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में अपने हड़ताल के बारे में बताया है. उन्होंने कहा, ‘कई सालों से, हम ओला और उबर जैसी कंपनियों के बारे में सरकारों और विभागों को लिख रहे हैं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं. ये कंपनियां अपना पक्ष रखती हैं और सरकार अपना पक्ष रखती है, लेकिन ये कारोबार चंदे के खेल की तरह चलता है, जिसमें सरकार भी शामिल होती है. हम इस खेल को खत्म करने की मांग करते हैं.’

FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 08:30 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *