नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. इसी दौरान लोकसभा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लोकसभा में उस वक्त मजाक का माहौल बन गया जब तीन लोग एक साथ हस पड़े. सरकार से सवाल पूछने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जवाब दे रहे संबंधित मंत्री जीतन राम मांझी और स्पीकर ओम बिरला तीनों एक साथ हंस पड़े.
दरअस अनुराग ठाकुर ने MSME सेक्टर के बारे में पूछा कि सरकार क्या कर रही है. क्या कदम उठाए जा रहे है. पीछले 10 सालों में क्या कदम उठाए गए हैं. और इन कदमों का आने वाले समय में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. उस पर राज्य मंत्री जीतन राम मांझी ने जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री आपने अपने सवाल में ही कई बातें कह दी हैं… तो इसी वक्त संसद में हंसी का माहौल बन गया.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 12:11 IST