मैं दुखी मन से… राज्‍यसभा में अचानक ऐसा क्‍या हुआ कि चेयर से उठकर चले गए सभापति धनकड़, जाते-जाते किसे सुना गए


नई दिल्ली: विनेश फोगाट की अयोग्यता के मामले पर संसद में आज भी खूब हंगामा हो रहा है. भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगट की अयोग्यता का मुद्दा उठाने की विपक्ष की मांग से सभापति जगदीप धनखड़ नाखुश हैं. सभापति धनखड़ ने कहा कि पत्रों और समाचार पत्रों के माध्यम से सभापति के अधिकार को चुनौती देना असंसदीय है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए चुनौती नहीं है. यह राज्यसभा के सभापति के पद के लिए चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘उन्हें लगता है कि इस कुर्सी पर बैठा व्यक्ति इस पद के लायक नहीं है.’ उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर निशाना साधा और उन्हें ‘नहीं हंसने’ के लिए कहा. उसके बाद वह उन्होंने कहा कि मैं दुखी मन से चेयर से उठ रहा हूं.

दरअसल, विनेश फोगाट के मसले पर राज्यसभा में विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे थे. लगातार नारेबाजी कर रहे थे. इससे झल्लाकर सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को अपनी बात रखने का मौका दिया. इसके बाद खरगे ने कहा, ‘सर मैं कहना चाहता हूं कि कल हमने केवल मुद्दा उठाया. यह काफी अहम मुद्दा उठाया.’ इसके बीच में ही जगदीप धनखड़ ने टोका और कहा कि आप क्या कहना चाहते हैं, क्या आप इस विषय पर चर्चा चाहते हैं?’ इसके जवाब में खरगे ने कहा, ‘हां हम चर्चा करना चाहते हैं, और इसके पीछे कौन है, कैसे महज 100 ग्राम से यह हुआ?…’ इसके बाद जगदीप धनखड़ ने टोका और कहा कि कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. हम आपको इस सदन को इस तरह का प्लेटफॉर्म बनाने नहीं देंगे. आपको नियम मानने होंगे. सॉरी. ‘

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 11:47 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *