Bharat Bandh News: भारत बंद आज, घर से निकलने के पहले जान लें इलाके का हाल, वरना सड़क पर ही गुजर जाएगा दिन


Bharat Bandh Today News: सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए देश भर के दलित और आदिवासी संगठनों बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इस कारण देशभर में जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है.

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं.

संगठन ने हाल में सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय पीठ द्वारा सुनाए गए फैसले के प्रति विपरीत दृष्टिकोण अपनाया है, जो उनके अनुसार, ऐतिहासिक इंदिरा साहनी मामले में नौ न्यायाधीशों की पीठ द्वारा लिए गए फैसले को कमजोर करता है, जिसने भारत में आरक्षण की रूपरेखा स्थापित की थी.

एनएसीडीएओआर ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस फैसले को खारिज किया जाए क्योंकि यह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए खतरा है. संगठन एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नये कानून को पारित करने की भी मांग कर रहा है जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए.

गौरतलब है कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने 6 -1 की बहुमत से एक बड़ा फैसला दिया था. इसमें एससी-एसटी समुदाय में उप कोटा लागू करने को सही ठहराया गया था. इसके साथ ही पीठ ने एससी-एसटी आरक्षण में ओबीसी आरक्षण की तरह क्रीमी लेयर का फॉर्मूला लागू करने का सुझाव दिया था. हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि वह क्रीमी लेयर फॉर्मूला लागू करने का सुझाव स्वीकार नहीं करेगी.

Tags: Bharat Bandh, Supreme Court



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *