Shri Krishna Janmashtami, School Holiday 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार कब मनाया जाएगा. इसको लेकर असमंजस है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूल कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में अवकाश रहता है. ऐसे में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार कब मनाया जाएगा. इसको लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं. ऐसे में इस बात को लेकर भी असमंजस है कि आखिर स्कूल कॉलेज किस दिन बंद रहेंगे.
Janmashtami Holiday: किस दिन मनेगी जन्माष्टमी
इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दो तारीखें बताई जा रही हैं. कोई 26 अगस्त को बता रहा है, तो वहीं 27 अगस्त को. कुछ जगहों पर 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी, तो वहीं कुछ जगहों पर 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनेगी. कई जगहों पर 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, वहीं 27 अगस्त को दही हांडी मनाया जाएगा.
Janmashtami School Holiday: जन्माष्टमी पर बंद रहेंगे स्कूल ?
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस जन्माष्टमी पर विशेष तैयारियां होती हैं. स्कूल कॉलेजों में भी कई तरह के आयोजन किए जाते हैं, हालांकि कुछ स्कूल कॉलेज में इस दिन छुट्टी भी रहती है. इस साल जन्माष्टमी का मुहूर्त 26 व 27 अगस्त दोनों दिन दिन पड़ रहा है. ऐसे में कुछ जगहों पर स्कूल 26 अगस्त को बंद रहेंगे, तो वहीं कुछ जगहों पर 27 अगस्त को स्कूल कॉलजों में छुट्टी रहेगी. आपके स्कूल कॉलेज मे कब छुट्टी रहेगी इसको लेकर आपको अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.
जन्माष्टमी पर कहां-कहां रहेगी छुट्टी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भुनेश्वर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, हैदराबाद, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर आदि जगहों पर अवकाश रहेगा. ऐसे में इन जगहों पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी. यहां के स्कूल बंद रहेंगे.
यहां खुले रहेंगे स्कूल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ जगहों पर अवकाश नहीं रहेगा. इसमें आईजोल, अगरतला, बेलापुर, बेलगांव, बेंगलुरू, गुवाहाटी, भोपाल, इंफाल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, पणजी आदि शामिल है. ऐसे में उम्मीद है कि यहां के स्कूल भी खुले रहेंगे. हालांकि इनमें से भी कुछ शहरों में जन्माष्टमी पर स्कूल बंद रहते हैं. ऐसे में आप इसके लिए स्कूल में जरूर संपर्क कर लें.
Tags: Bank Holiday, School closed, School news, Sri Krishna Janmashtami
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 19:13 IST