KBC16: इनदिनों अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. इस शो में अक्सर सामान्य ज्ञान के ही सवाल पूछे जाते हैं. इस सीजन में शुरू हुए इस शो में भी अमिताभ ने सामान्य ज्ञान का एक ऐसा सवाल पूछा, जिसका सही जवाब अगर कांटेस्टेंट दे देता, तो वह 25 लाख रुपये जीत जाता, यानि कि इस शो में यह सवाल 25 लाख रुपये का था. आपको बता दें कि यह सवाल कहीं और से नहीं था बल्कि महाभारत से था.
टूट गया 25 लाख जीतने का सपना
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ शो में एक कंटेस्टेंट उत्कर्ष शर्मा से इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक एक करके बारह सवाल पूछे. गुजरात के रहने वाले उत्कर्ष सवाल 12 तक सभी के सही जवाब देते चले गए. इसके बाद उनके सामने एक ऐसा सवाल आया, जिसने उत्कर्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अगर वह इस सवाल का सही जवाब दे देते, तो वह 25 लाख रुपये जीत जाते. उत्कर्ष का 25 लाख जीतने का सपना चकनाचूर हो गया और अंत में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाने के कारण उन्हें महज तीन लाख 20 हजार जीतकर ही संतोष करना पड़ा.
आखिर क्या था वह सवाल?
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ शो में अमिताभ ने उत्कर्ष से जो 13वां सवाल पूछा वह महाभारत से जुड़ा हुआ था. यह सवाल था कि- महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा? इस सवाल के जवाब के लिए चार विकल्प दिए गए, जिसमें से किसी एक को चुनना था. इनमें विकल्प A था भगवान शिव, B था भगवान कार्तिकेय, C था भगवान इंद्र और D था भगवान वायु. इनमें से सही जवाब है ऑप्शन बी यानि भगवान कार्तिकेय. लेकिन उत्कर्ष इसका उत्तर नहीं दे पाए. इसलिए ऐसे सवालों का जवाब आप भी याद रखिए ये कभी भी काम आ सकते हैं.
Tags: Amitabh Bachachan, Education, Education news, KBC 2019, KBC Winner
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 19:50 IST