इन तीनों स्कीमों में करीब 40 हजार फ्लैट बेचे जाएंगे. डीडीए ने वेबसाइट परस्कीमों का ब्रॉशर डाल दिया है.फ्लैट की कीमत और उसके पजेशन की तिथि भी बताई है.
नई दिल्ली. रक्षाबंधन के मौके पर सोमवार 19 अगस्त से दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने हाउसिंग स्कीम लांच की है. इन तीनों स्कीमों में करीब 40 हजार फ्लैट बेचे जाएंगे. डीडीए ने अपनी वेबसाइट पर इन तीनों स्कीमों का ब्रॉशर भी सोमवार को अपलोड कर दिया है. इसमें योजना की पूरी डिटेल और लोकेशन की जानकारी है. साथ ही फ्लैट की कीमत और उसके पजेशन की तिथि भी बताई गई है. आज से ही डीडीए ने ई-ऑक्शन के लिए हेल्प डेस्क भी शुरू कर दी है.
डीडीए की इस योजना में शामिल 40 हजार फ्लैट्स में अधिकतर पुरानी स्कीमों के हैं, जो पिछले ऑक्शन में बिक नहीं सके थे. डीडीए ने कहा है कि सभी फ्लैट्स फ्री होल्ड श्रेणी के होंगे. ई-ऑक्शन वाले फ्लैट्स के लिए आवेदन 21 अगस्त से शुरू होगा, जबकि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर लांच हो रही 2 अन्य स्कीमों का आवेदन 22 अगस्त से शुरू किया जाएगा.
कब से शुरू हो गई बुकिंग
डीडीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू की जाएगी और 31 मार्च, 2025 को समाप्त होगी. प्रीमियम फ्लैट्स वाली द्वारका स्कीम का रजिस्ट्रेशन 21 अगस्त को सुबह 11 बजे शुरू होगा और 16 सितंबर की शाम 6 बजे बंद हो जाएगा. अप्लीकेशन जमा करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर होगी, जबकि 20 सितंबर को ई-ऑक्शन का शेड्यूल जारी किया जाएगा. यह प्रक्रिया 24 से 26 सितंबर तक चलेगी.
सस्ती कीमत पर मिलेंगे फ्लैट
डीडीए ने बताया है कि ईडब्ल्यूएस और एचआईजी श्रेणी के 34,000 फ्लैट्स को डिस्काउंट पर बेचा जाएगा. इन फ्लैट्स की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होगी. दूसरी योजना डीडीए जनरल हाउसिंग स्कीम में 5400 फ्लैट्स को 29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से बेचा जाएगा. तीसरी द्वारका हाउसिंग स्कीम में 173 फ्लैट्स शामिल हैं और इनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये रखी गई है.
कहां बनाए गए हैं फ्लैट्स
डीडीए की पहली योजना के तहत बनाए गए फ्लैट्स रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में स्थित हैं. वहीं, दूसरी योजना के तहत बनाए गए फ्लैट जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में स्थित हैं. द्वारका हाउसिंग के प्रीमियम फ्लैट्स द्वारका के सेक्टर 14, सेक्टर 16बी और सेक्टर 19बी में स्थित हैं. इन तीनों ही स्कीम से जुड़ी सभी सूचनाएं आपको डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा.
Tags: Business news, Buying a home, Housing project groups
FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 12:16 IST