224 रुपये में मिल रहा 22000 वाला शेयर, जनवरी से अब तक 5 गुना कर दिया पैसा


हाइलाइट्स

जैमश्री रियल्‍टी ने 100 के अनुपात में स्‍टॉक स्पिलिट किया है. पहले जो शेयर 22,400 में था अब 224 रुपये में मिल रहा है. कंपनी ने 2024 में अब तक 440 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया.

नई दिल्‍ली. अगर 100 रुपये वाला शेयर 1 रुपये में मिल रहा हो तो भला कौन नहीं खरीदना चाहेगा. यह तोहफा एक भारतीय कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया है. 117 साल पुरानी इस कंपनी ने 22,400 रुपये वाले शेयर को सिर्फ 230 रुपये में पेश किया है. कंपनी ने यह फैसला पिछले शुक्रवार को ही किया और इसके तत्‍काल बाद कंपनी के शेयरों में उछाल भी दिखा. वैसे इस कंपनी के स्‍टॉक ने अपने निवेशकों को बीते सालभर में ही 5 गुना रिटर्न दे दिया है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जैमश्री रियलिटी लिमिटेड की जिसे पहले जैमश्री रणजीतसिंहजी स्पिनिंग एंड वेविंग मिल्‍स कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी की शुरुआत साल 1907 में पुणे से 230 किलोमीटर दूर सोलापुर में हुई थी. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने अपने स्‍टॉक को स्पिलिट कर दिया है. यह स्पिलिट 1:100 के अनुपात में किया गया है. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 16 अगस्‍त तक कंपनी के एक शेयर थे, वह अब 100 शेयर में बदल गए हैं. इससे शेयरों की संख्‍या भी बढ़ गई और इसकी कीमत में भी गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices : बहन के घर जाने के लिए फुल करानी है टंकी, आज महंगा हो गया तेल, देखें रेट

पहले दिन ही चढ़ा शेयर
जैमश्री रियल्‍टी के शेयर स्पिलिट होने के बाद शेयर बाजार में अपने पहले ही ट्रेडिंग सेशन में बढ़त पर बंद हुए. बीते शुक्रवार को इस स्‍टॉक ने 1.98 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 228.75 रुपये के भाव पर क्‍लोजिंग की. स्पिलिटिंग से पहले इस शेयर की फेस वैल्‍यू 1000 रुपये थी, जो अब घटकर 10 रुपये रह गई है. कंपनी का मकसद अपने स्‍टॉक के रेट घटाकर उसे खुदरा निवेशकों के लिए ज्‍यादा किफायती बनाना है, ताकि ट्रेडिंग को बढ़ाया जा सके.

निवेशकों पर क्‍या असर होगा
स्पिलिट होने के बाद कंपनी के शेयरों की संख्‍या और उनकी कीमत भले ही कम हो गई है, लेकिन इसका असर निवेशकों की कुल संपत्ति पर बिलकुल नहीं होगा. उदाहरण के लिए, अगर किसी निवेशक के पास स्पिलिट होने से पहले 10 शेयर थे तो उनका कुल निवेश 2,24,000 रुपये रहा होगा. स्पिलिट होने के बाद 10 शेयरों की संख्‍या बढ़कर 1000 हो गई और कीमत प्रति शेयर 224 रुपये. इस लिहाज से कुल निवेश 2.24 लाख रुपये पर ही बरकरार रहेगा.

साल दर साल दमदार प्रदर्शन
जैमश्री रियल्‍टी का प्रदर्शन सालों साल जबरदस्‍त रहा है. बीएसई के आंकड़े देखें तो इस स्‍टॉक ने 3 महीने में ही 51.53 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि 6 महीने का रिटर्न 341 फीसदी रहा. इतना ही नहीं जनवरी से अब तक 440 फीसदी का रिटर्न देकर अपने निवेशकों का पैसा 5 गुना कर दिया. इस कंपनी के स्‍टॉक ने 5 साल में अपने निवेशकों को करीब 1270 फीसदी का रिटर्न दिया और पैसा 13 गुना बढ़ गया.

Tags: Business news, Share market, Stock option, Stock return



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *