बेंगलुरु: बेंगलुरु में पार्टी से लौट रही एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ही पहले पीड़िता को लिफ्ट दी और बाद में उसका रेप किया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर (पूर्वी क्षेत्र) रमन गुप्ता के अनुसार, पीड़िता जो कि शहर के एक कॉलेज में अंतिम वर्ष की डिग्री की छात्रा है, कोरमंगला में एक पार्टी के बाद अपने घर हेब्बागोडी की तरफ लौट रही थी. पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “जिस व्यक्ति से उसने ‘लिफ्ट’ ली थी, उसने उस पर आपराधिक हमला किया और उसके साथ बलात्कार किया. हमने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.”
उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि वह कोरमंगला में एक गेट-टुगेदर पार्टी के लिए गई थी. अधिकारी ने कहा, “केवल एक ही संदिग्ध है. जिस आदमी ने उसे लिफ्ट दी थी, उसने ही कथित तौर पर बलात्कारी की घटना का अंजाम दिया और हमारी जांच जारी है.”
गुप्ता के अनुसार, उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़िता के साथ उसके रिश्तेदारों से भी बात की. उन्होंने आगे कहा, “हमने सारी जानकारी इकट्ठा की और पांच टीमें बनाई हैं।. हम आगे की जांच कर रहे हैं और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 20:23 IST