युविका चौधरी और प्रिंस नरुला जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी थी कि दोनों जल्दी दो से तीन होने वाले हैं। दोनों इन दिनों साथ में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और पेरेंटहुड जर्नी को खूब एंजाॅय कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में ‘मॉम-टू-बी’ युविका चौधरी की ग्रैंड गोदभराई की रस्म हुई है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है, जिसमें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है।
युविका चौधरी का हुआ बेबी शॉवर
बेबी शॉवर में युविका चौधरी वाइट ड्रेस में बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी दिखीं। इस आउटफिट के साथ मॉम-टू-बी एक्ट्रेस का सिंपल मेकअप और पीछे की तरफ आधे बंधे घने घुंघराले बालों के साथ बो क्लिप से चार चांद लगा रहा था। वहीं युविका के पति प्रिंस नरूला ने इस खास मौके पर वाइट पैंट के साथ ब्लू टोन वाली शर्ट पहनी थी। युविका चौधरी की गोदभराई में परिवार से सदस्यों के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की थी। इसमें निशा रावल, माही विज, संभावना सेठ, रफ़्तार जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है। निशा रावल ने युविका की गोदभराई की कुछ झलकियां अपने इंस्टा पर शेयर भी की हैं। जिसमें वो युविका चौधरी और प्रिंस नरुला संग पोज देती और मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही निशा ने गोद भराई की जो तस्वीरें शेयर की है उसमें आप इस फंक्शन के सजावट की भी झलक देख सकते हैं। युविका चौधरी के बाबी शॉवर के लिए बैकग्राउंड को ब्लू और पिंक कलर के गुब्बारों से सजाया गया था। वहीं बीच में एक पोस्टर लगा हुआ दिख रहा है, जिसपर लिखा है- ‘adventure awaits’
बेबी शॉवर पर रोमांटिक हुए कपल
वहीं बेबी शॉवर के मौके पर प्रिंस और युविका ने काफी रोमांटिक डांस भी किया। इस दौरान प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए उनपर प्यार लुटाते भी नजर आए। बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली। इसके 6 साल बाद दोनों की जिंदगी में नन्हा मेहमान आने वाला है, जिसको लेकर कपल से लेकर उनके फैंस तक काफी एक्साइटेड हैं।