आ जाओ मिलना है…लड़क‍ियों के एक फोन पर दौड़े चले आते थे बुजुर्ग, फ‍िर जो हुआ, उसे देख पुल‍िस सन्‍न


पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुल‍िस ने मह‍िलाओं के एक ग‍िरोह को ग‍िरफ्तार क‍िया है, जो सिर्फ बुजुर्गों को जाल में फंसाती थीं. उन्‍हें कॉल करके बुलाती थीं और फ‍िर सारी दौलत लूट लेती थीं. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि इस ग‍िरोह में महाराष्‍ट्र पुल‍िस का एक पीएसआई भी शामिल था. जैसे ही उसे पता चला क‍ि मह‍िलाएं ग‍िरफ्तार हो गई हैं, वह भाग गया. अब पुल‍िस उसकी तलाश क रही है.

पुणे पुल‍िस को 64 साल के एक शख्‍स ने श‍िकायत भेजी, जिसमें कहा क‍ि कुछ मह‍िलाओं ने उन्‍हें हनी ट्रैप में फंसा ल‍िया है. उनके साथ लूटपाट की है. उनका पैसा लूट ल‍िया है. दबिश देकर पुल‍िस ने तीन मह‍िलाओं को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. इनमें से एक कोल्हापुर के शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में एक डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रही थी. पुल‍िस ने जब छानबीन शुरू की, तो पता चला क‍ि ये तो पूरा का पूरा ग‍िरोह है, जो बुजुर्गों को निशाना बना रहा है. बदनामी के घर से लोग श‍िकायत नहीं दर्ज कराते.

दो बार इलाज के ल‍िए पैसे मांगे
बुजुर्ग ने बताया क‍ि इन मह‍िलाओं में से एक अलका ने कॉल क‍िया. फ‍िर जान पहचान हो गई. दो बार उसने बीमार होने की बात कहकर इलाज के ल‍िए पैसे मांगे. सोमवार दोपहर अलका ने उन्‍हें फोन करके टॉकीज चौक स्थित एक लॉज में बुलाया और कहा मिलना चाहती है. पैसे लौटाना चाहती है. बुजुर्ग को लगा क‍ि शायद यह सही कह रही होगी. बुजुर्ग जैसे ही लॉज में पहुंचे, तभी दो और मह‍िलाएं आ गईं. उनके साथ एक आदमी भी था. इन लोगों ने खुद को वुमेन राइट्स कमेटी का सदस्‍य बताते हुए बुजुर्ग को धमकाया. उन्‍हें थप्‍पड़ मारने शुरू कर दिए. मह‍िला के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज करने की धमकी दी. तभी अलका रो पड़ी.

पांच लाख की फ‍िरौती मांगी
इसके बाद लोगों ने बुजुर्ग से पांच लाख की फ‍िरौती मांगी. बाद में समझौता हुआ और बुजुर्ग शख्‍स ने तीन लाख देने की बात कुबूल की. लेकिन मह‍िलाएं इतने से नहीं रुकीं. बुजुर्ग की जेब में रखे 20 हजार रुपये निकाल ल‍िए. उन्‍हें एटीएम ले गईं, ताक‍ि खाते में पड़े 60 हजार रुपये निकाल सकें. लेकिन बुजुर्ग ने गलत पिन डाल दिया. इसल‍िए पैसे नहीं नि‍कले. इसके बाद मह‍िलाएं इन्‍हें लेकर एक सराफा की दुकान पर गईं. वहां इनकी सारी अंगूठ‍ियां न‍िकाल कर बेच दीं. बाद में जब छानबीन की गई तो पता चला क‍ि इस हनीट्रैप रैकेट को पीएसआई काशीनाथ मारुति चला रहा है. फ‍िलहाल वो फरार है.

Tags: Bizarre news, Shocking news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *