जोधपुर. अपणायत के शहर जोधपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को गाउन पहनने पर टोक दिया. इससे पत्नी तमतमा गई. उसने अपने पीहर वालों को बुलाया और पति समेत ससुराल वालों की जमकर पिटाई करा डाली. यह नहीं पत्नी के पीहर वालों ने उसके ससुराल आकर ऐसा गदर मचाया कि पति को लेने के देने पड़ गए. पत्नी के पीहर वालों ने बेटी के ससुराल वालों की पिटाई ही नहीं बल्कि वहां जमकर तोड़फोड़ भी कर डाली. वहां खड़े वाहन और सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले.
जोधपुर के बनाड़ पुलिस थाने के जांच अधिकारी रामूराम ने बताया कि इस संबंध में सुरेश नाम के शख्स ने केस दर्ज कराया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा पिंटू और उसकी पत्नी दोनों राईका बाग के पुश्तैनी मकान में रहते हैं. 25 दिन पहले उसका बेटा उसके नांदड़ी स्थित मकान पर खाना खाने के लिए आया था. उसी इस दौरान उसके ससुराल वाले एक दर्जन महिला और पुरुष एक साथ वहां पहुंचे और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने घर में तोड़फोड़ करते हुए वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली.
पति ने कहा था आप गाउन मत पहनो
सुरेश के पुत्र पिंटू की शादी मसूरिया इलाके में रहने वाली शीतल से हुई है. पिंटू ने बताया कि वह अपने पैतृक मकान राईका बाग में रहता है. वहां आसपास में उसके परिवार के अन्य लोग भी रहते हैं. पिंटू ने पत्नी शीतल के गाउन पहनने को लेकर एतराज किया था. उसने पत्नी से कहा कि आसपास में सभी अपने परिवार के लोग रहते हैं. आप गाउन मत पहनो. यह बात पत्नी शीतल को नगवार गुजरी. इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई.
घर में जो भी मौजूद थे सब की पिटाई कर डाली
उसके बाद शीतल ने कहा कि मुझे मेरे घर छोड़ दो. इस पर पिंटू ने शीतल को उसके पीहर छोड़ दिया. फिर वह दोपहर में खाना खाने के लिए अपने पिता के घर चला गया. वहां पर उसके ससुराल वालों ने उन पर हमला कर दिया. गुस्साई पत्नी और उसके परिवार वालों ने सास ससुर सहित घर में जो भी मौजूद थे सब की पिटाई कर डाली. इस दौरान कुछ लोगों ने इस पूरे हंगामे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
पत्नी ने भी दर्ज कराया क्रॉस केस
पिंटू का आरोप है कि मामला दर्ज होने के काफी दिन बाद भी अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं इस मामले के बाद पिंटू की पत्नी ने भी मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज कराए गए हैं. पूरे मामले की जांच चल रही है जो भी दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
Tags: Ajab Gajab news, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 14:03 IST