नई दिल्ली (JEE Mains Exam Preparation Tips). 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. जेईई भी उनमें से एक है. जेईई का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम है. जेईई परीक्षा स्कोर के जरिए देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. जेईई को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल किया गया है. कुछ स्टूडेंट्स अपने पहले अटेंप्ट में ही जेईई परीक्षा पास कर लेते हैं, जबकि कुछ को कई सालों का वक्त लग जाता है.
जेईई मेन 2025 परीक्षा एप्लिकेशन फॉर्म नवंबर में जारी कर दिए जाएंगे (JEE Main 2025). जेईई मेन 2025 का पहला सत्र जनवरी के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है. जेईई मेन परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. अगर आप जेईई मेन के पहले या दूसरे अटेंप्ट में फेल हो गए थे और अब फिर से एंट्रेंस एग्जाम (Engineering Entrance Exam) की तैयारी कर रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
JEE Main 2025 Preparation Tips: जेईई मेन 2025 की तैयारी कब से शुरू करें?
जेईई मेन 2025 परीक्षा भी दो सत्रों में होगी. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा जनवरी और सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. ज्यादातर स्टूडेंट्स 11वीं, 12वीं की पढ़ाई के साथ जेईई मेन परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं. अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और जेईई मेन के 1 या 2 अटेंप्ट दे चुके हैं और 2025 में फिर से एक अटेंप्ट देना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं-
1. पिछली बार क्या कमी रह गई थी?- अगर आप जेईई दोबारा या तीसरी बार दे रहे हैं तो 2025 की परीक्षा से पहले अपने पुराने अटेंप्ट को एनालाइज करें. आपको अपने वीक और स्ट्रॉन्ग पॉइंट्स की जानकारी होनी चाहिए. खुद के साथ ईमानदार होकर यह सोचें कि पिछली बार क्या कमी रह गई थी या आपसे क्या गलती हुई थी. इससे टाइम मैनेजमेंट करने और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 की तैयारी करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- कंपनी ने ऑफर की 2.5 LPA की नौकरी, लोगों ने कहा- इससे ज्यादा तो…
2. आप कैसे हैं?- जेईई परीक्षा बहुत कठिन होती है. इससे फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस हो सकता है. कई स्टूडेंट्स 12-15 घंटे लगातार पढ़ाई करके इसके कॉन्सेप्ट समझते हैं. ऐसे में इसमें फेल होने पर उनका परेशान होना वाजिबह है. जेईई परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू करने से पहले अपनी सेहत पर ध्यान दें. अगर आप फिजिकली और मेंटली फिट होंगे, तभी इसकी तैयारी अच्छे तरीके से कर पाएंगे. स्ट्रेस को दूर करने के लिए आप परिवार, दोस्तों और काउंसलर की मदद ले सकते हैं.
3. फिर से शुरुआत कैसे करें?– किसी भी चीज की नई शुरुआत करना आसान नहीं होता है. जेईई मेन 2025 परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको अपने बेसिक्स पर फिर से काम करना होगा. जेईई मेन 2024 की तैयारी करने के लिए मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के बेसिक्स को नए सिरे से रिवाइज करें. इससे इन टॉपिक्स पर आपकी कमांड मजबूत बनेगी. जेईई मेन के एडवांस्ड टॉपिक पढ़ने के लिए फंडामेंटल पर कमांड होना जरूरी है.
4. क्या आपने स्टडी प्लान बना लिया?- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्टडी प्लान बनाना जरूरी है. इससे तैयारी करना आसान हो जाता है. इसलिए समय रहते स्ट्रक्चर्ड स्टडी प्लान बना लें. हर विषय के नोट्स बनाने और उन्हें रिवाइज करने के लिए आपके पास भरपूर समय होना चाहिए. लेकिन टाइम टेबल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बीच-बीच में ब्रेक जरूर मिले. लगातार पढ़ाई करने से आपको ज्यादा थकान होगी और कुछ याद भी नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें- बीटेक, MBBS.. किस कोर्स के लिए कहां लें एडमिशन? देखिए टॉप कॉलेज की लिस्ट
5. क्या प्रैक्टिस पेपर से मदद मिलेगी?- जेईई या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रैक्टिस पेपर से काफी मदद मिल सकती है. इससे जेईई सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझना आसान हो जाएगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा जेईई प्रैक्टिस पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करने की कोशिश करें. कोई भी परेशानी होने पर अपने सीनियर्स, टीचर या एक्सपर्ट से मदद लें. इसमें किसी तरह की झिझक नहीं होनी चाहिए.
JEE Main Alternatives: जेईई में फेल होने पर क्या करें?
किसी भी परीक्षा को दो या तीन साल से ज्यादा नहीं देने चाहिए. कई सालों तक जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने और उसमें असफल होने पर आप अपनी लाइफ के कीमती साल गंवा देंगे. इसलिए आप चाहें तो इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई के अलावा अन्य विकल्पों पर भी फोकस कर सकते हैं. कई संस्थान 12वीं बोर्ड रिजल्ट के आधार पर या अपने एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी स्टूडेंट्स को एडमिशन देते हैं. आप उन विकल्पों को भी ट्राई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? इस IIT से पास होकर मिलेगा करोड़ों का पैकेज
Tags: Competitive exams, Entrance exams, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 10:38 IST