कहां खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी, किस राज्‍य में मिलेंगी लाखों नौकरियां, UP, Bihar, MP में क्‍या-क्‍या हुए ऐलान?


Education News, Jobs News: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के युवाओं के लिए कई ऐलान हुए कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जहां नई नौकरियां का ऐलान किया. वहीं कई जगहों पर शिक्षा को लेकर नए संस्‍थान खोलने की भी बात कही गई. जहां एक प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी खुलेगी, वहीं दूसरे प्रदेश में 12 लाख नौकरियों का भी ऐलान किया गया, तो हर मंडल पर एक विश्वविद्यालय खोलने की बात भी सामने आई.

बिहार में 12 लाख नौकरियां
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आजादी के पर्व पर 12 लाख नौकरियां देने की घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहले 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की थी, लेकिन इस साल के अंत तक हम 12 लाख सरकारी नौकरियां देने जा रहे हैं. उन्‍होंने इसका ब्‍यौरा देते हुए बताया कि अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है और दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ऐसे में राज्‍य सरकार 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का मिशन पूरा करेगी.

कहां खुलेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी
मध्‍य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कहा कि प्रदेश में जल्‍द ही डिजिटल यूनिवर्सिटी खुलेगी. उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में 22 नई आईटीआई की स्थापना की गई. मोहन यादव ने कहा कि जल्‍द ही खजुराहो में देश का पहला पारंपरिक कला सीखाने वाले गुरुकुल की स्थापना होगी. उन्‍होंने कहा कि सरकार राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 से भी ज्यादा नई इंडस्ट्रीज लगाने जा रही है, जिससे प्रदेश में एक ही साल में 17 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. सीएम मोहन यादव ने अपने आठ माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि आठ महीनों में 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा सरकारी पदों को भरने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में किया गया है.

10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की योजना
उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में कहा कि कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. उन्‍होंने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की घोषणा की इस योजना के माध्‍यम से ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी है. इसके अलावा 1.61 लाख लोगों को रोजगार की योजना से जोड़ा है. उन्‍होंने शिक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार को को लेकर कहा कि एक मंडल विश्वविद्यालय की परिकल्पना को साकार करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज खोले गए हैं.

Tags: Bihar News, CM Madhya Pradesh, CM Nitish Kumar, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Education, Education news, Govt Jobs, Jobs, Jobs news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *