Bangladesh Unrest Live: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार की गठन हो चुकी है. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया नियुक्त हो गए हैं, लेकिन हिंसा है कि थमने की नाम नहीं ले रही है. बीती रात को हिंसा में 100 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, शेख हसीना के देश छोड़कर भाग जाने के बाद से उनकी पार्टी आवामी लीग के नेता और हिंदू दंगाईयों के निशाने पर हैं. भीड़ ने एक नेता के होटल में आग लगा दिया, जिसमें कम से कम 24 लोगों को जिंदा जल मारे गए. वहीं, मंगलवार को भी दो हिंदू काउंसलरों की हत्या कर दी गई थी. हिंदू अल्पसंख्यकों को ढूंढ-ढूंढ कर मारा जा रहा है, महिलाओं को किडनैप किया जा रहा और उनके साथ बर्बरता किया जा रहा है. अब देश में शांति बहाल के लिए सेना ने कमान संभाल ली है.
एक हिंदू रिपोर्ट के अनुसार, कई हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों में तोड़फोड़ की गई, महिलाओं पर हमला किया गया और हसीना की अगुआई वाली आवामी लीग पार्टी से जुड़े कम से कम दो हिंदू नेताओं की हिंसा में हत्या कर दी गई. सत्ता छोड़ने के बाद सोमवार को हसीना बांग्लादेश के सैन्य विमान से दिल्ली के पास हिंडन एयरबेस पर उतरीं. अगले कुछ दिनों तक उनके भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक सेफ हाउस ले जाया गया है.