नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को आजादी की 78वें वर्षागांठ पर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सेक्यूलर सिविल कोड का जिक्र किया. इस दौरान वहां मौजूद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ मुस्कुराते हुए नजर आए. पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक सेक्यूलर सिविल कोड होना चाहिए, जिससे देश में धर्म के आधार पर जो भेदभाव हो रहे हैं, उससे मुक्ति मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 09:34 IST