Realme ने दुनिया का सबसे तेज चार्जर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर महज 5 मिनट से भी कम में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर सकता है। 320W फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी वाले इस चार्जर को कंपनी ने SuperSonic नाम दिया है। रियलमी की यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4 मिनट 30 सेकेंड में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर सकता है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से अपनी इस नई फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शोकेस किया है।
5 मिनट से कम में फोन होगा चार्ज
रियलमी ने अपने इस सुपरसोनिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को चीन में आयोजित हुए B2B फैन फेस्टिवल में पेश किया है। 320W सुपरसोनिक चार्जर के डेमो में कंपनी ने बताया कि यह 4,420mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को 4 मिनट 30 सेकेंड में फुल चार्ज कर सकता है। वहीं, फोन को 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने में महज 1 मिनट 26 सेकेंड का समय लगा। चीनी ब्रांड का यह चार्जर क्वाड सेल बैटरी फीचर के साथ आता है। यह चार्जर एक बार में चार बैटरी को एक साथ चार्ज कर सकता है।
Realme का यह सुपरफास्ट चार्जर कंपनी के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro में दिया जा सकता है। इससे पहले कंपनी के ग्लोबल मार्केटिंग डायरेक्टर फ्रेंसिस वॉन्ग ने एक वीडियो इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि ब्रांड 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इस 320W चार्जिंग टेक्नोलॉजी से पहले भी चीनी ब्रांड ने 65W, 150W और 240W चार्जिंग फीचर वाली चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शोकेस कर चुका है।
रियलमी के GT Neo 5 में पहली बार 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 0 से 20 प्रतिशत तक फोन चार्ज करने में महज 80 सेकेंड का समय लगाती है। 4,600mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को यह 240W वाला चार्जर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में महज 10 मिनट का समय लगता है।
Redmi की 300W चार्जिंग टेक्नोलॉजी
Realme के अलावा प्रतिद्वंदी ब्रांड Redmi ने 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को डेमोनस्ट्रेट कर चुका है। इसे Redm 12 के डिस्कवरी एडिशन में यूज किया गया है। यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,100mAh की बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 5 मिनट से भी कम समय लगाती है।
यह भी पढ़ें – इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले सस्ते लैपटॉप, कीमत 35990 रुपये से शुरू