यूक्रेनी सेना की घुसपैठ से पूरे रूस में खलबली, पुतिन की ओर से की गई आपातकाल की घोषणा


Image Source : AP
रूस में घुसी यूक्रेनी सेना (प्रतीकात्मक)

कीवः रूस-यूक्रेन युद्ध के ढाई साल बीत जाने के बाद अब अचानक यूक्रेनी सेना रूस पर हावी होने लगी है। यूक्रेनी सैनिकों की रूस में घुसपैठ से क्रेमलिन के खेमे में खलबली मच गई है। ताजी घटना में रूस के बेलगोरोड सीमा क्षेत्र में यूक्रेन की सेना की जबरदस्त गोलाबारी के कारण आज आपातकाल घोषित कर दिया गया। यूक्रेनी सेना लगातार दूसरे सप्ताह निकटवर्ती कुर्स्क क्षेत्र में सीमा पार से बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश कर रही है। इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उनके देश का रूसी क्षेत्र पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने क्षेत्र की स्थिति को ‘‘बेहद कठिन और तनावपूर्ण’’ बताया क्योंकि हमलों में घर नष्ट हो गए हैं और आम लोग हताहत हुए हैं।

उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि विशेष रूप से बच्चों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया जा रहा है। ग्लैदकोव ने बताया कि लगभग 5,000 बच्चे सुरक्षित क्षेत्रों में शिविरों में हैं। उन्होंने कल कहा था कि लगभग 11,000 लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं, जिनमें से लगभग 1,000 लोग अस्थायी आवास केंद्रों में रह रहे हैं। रूसी धरती पर छह अगस्त को शुरू हुए यूक्रेन के आश्चर्यजनक हमले ने क्रेमलिन को हिलाकर रख दिया है। सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि यूक्रेन का कुर्स्क अभियान द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद रूस पर सबसे बड़ा हमला है और इसमें बख्तरबंद वाहनों तथा तोपखाने से लैस 10 हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिक शामिल हो सकते हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने जारी किया बयान

पिछले शनिवार को कुर्स्क में आपातकाल घोषित किया गया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि रूसी सेना, विमान, ड्रोन आदि ने यूक्रेन की बख्तरबंद गाड़ियों को ओबशची कोलोदेज, स्नागोस्ट, कौचुक और एलेक्सेयेव्स्की की कुर्स्क बस्तियों के पास रूस में अंदर तक बढ़ने से रोक दिया। इस बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओरही तेखयी ने कहा कि सीमा पार अभियान का उद्देश्य कुर्स्क से किए गए लंबी दूरी के हमलों से यूक्रेनी भूभाग की रक्षा करना है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, तेखयी ने कहा, ‘‘यूक्रेन की कुर्स्क क्षेत्र को कब्जे में लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम बस अपने लोगों के जीवन की रक्षा करना चाहते हैं।’’

यूक्रेन ने किया ये दावा

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि रूस ने हाल के महीनों में कुर्स्क क्षेत्र से विमान रोधी मिसाइल, तोप, मोर्टार, ड्रोन, 255 ग्लाइड बम और 100 से अधिक मिसाइलों से दो हजार से अधिक हमले किए हैं। यूक्रेन की सेना के कमांडर ओलेक्सांद्र सिरस्की ने मंगलवार को राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की के लिए पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि यूक्रेन का अब कुर्स्क क्षेत्र में 74 बस्तियों पर कब्जा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना लगातार आगे बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में उसने 40 वर्ग किलोमीटर (15 वर्ग मील) क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।  (एपी) 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *