Duleep Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत इनके नाम गायब


rohit sharma jasprit bumrah ashwin - India TV Hindi

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी

Duleep Trophy Squad: दलीप ट्रॉफी के नए सीजन के लिए टीमों का ऐलान कर दिया गया है। पांच सितंबर से होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी के स्क्वाड और कप्तान की घोषणा बीसीसीआई की ओर से कर दी गई है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, लेकिन उनका नाम किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं कुछ और भी प्लेयर्स हैं, जो लगातार टीम इंडिया के लिए तो खेल रहे हैं, लेकिन दलीप ट्रॉफी के लिए उनका नाम नहीं है। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ​विराट कोहली के बारे में चर्चा थी कि वे ​दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसका कारण ये भी था कि इस वक्त भारतीय टीम की कोई भी सीरीज नहीं है। सितंबर की 19 तारीख से भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट खेला जाना है, इससे पहले ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी खेल सकते थे, उन्हें मैच प्रैक्टिस मिल जाती, लेकिन अब टीमों के ऐलान के बाद साफ हो गया है कि रोहित और विराट कोहली ​दलीप ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं। इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, संजू सैसमन युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या का नाम भी किसी भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी नहीं 

इन ​बड़े नामों के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी ​दलीप ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं, उनका नाम किसी भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले लंबे वक्त से केवल टेस्ट ही खेल रहे थे, लेकिन अब उन्हें लगता है कि इस फॉर्मेट में भी भुला दिया गया है। देखना होगा कि ये दोनों प्लेयर्स क्या भारत की टेस्ट टीम में फिर से वापसी कर पाते हैं कि नहीं। बीसीसीआई की ओर से ऐलान किया गया है कि जो ​खिलाड़ी भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने जाएंगे, वे ​दलीप ट्रॉफी को बीच में छोड़कर जा सकते हैं। 

दलीप ट्रॉफी के लिए सभी चार टीमों का स्क्वाड 

टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (डब्ल्यूके), संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (डब्ल्यूके),सौरभ कुमार।

यह भी पढ़ें 

Team India: टीम इंडिया को मिला नया बॉलिंग कोच, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

ICC Rankings: टॉप 5 बेस्ट ऑलराउंडर, रवींद्र जडेजा और अश्विन का जलवा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *