IGIA: आई T-1 के खुलने की तारीख, पहले स्‍पाइस जेट, और फिर इंडिगो होगी शिफ्ट


Delhi Airport: यदि आप इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जा रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एक बार यह जरूर पता कर लीज‍िए कि आपकी फ्लाइट अब आईजीआई एयरपोर्ट के किस टर्मिनल से उड़ान भरेगी. दरअसल, बीते कुछ समय से बंद चल रहे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के दोबारा शुरू होने की तारीख आ गई है.

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने 17 अगस्‍त से टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने की बात कही है. योजना के तहत, पहले स्‍पाइस जेट और फिर इंडिगो की फ्लाइट टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में शि‍फ्ट की जाएंगी. जानकारी यह भी है कि फिलहाल नवनिर्मित टर्मिनल वन से ही फ्लाइट का ऑपरेशन किया जाएगा. छत गिरने की वजह से बंद हुआ टर्मिनल डी आने वाले कुछ समय तक बंद रहेगा.

क्‍या है फ्लाइट शिफ्टिंग का प्‍लान?
डायल के अनुसार, पहले चरण में 17 अगस्‍त को स्‍पाइस जेट की 13 फ्लाइट्स के ऑपरेशन को टर्मिनल वन में शि‍फ्ट किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट टर्मिनल वन में शिफ्ट की जाएगी. सूचना के अनुसार, टर्मिनल वन से इंडिगो की फ्लाइट का ऑपरेशन 2 सितंबर से शुरू होगा. इंडिगो 2 सितंबर से अपनी 34 फ्लाइट्स को टर्मिनल वन में शिफ्ट करना शुरू कर देगी. ये फ्लाइट्स चरणद्ध तरीके से टर्मिनल टू और थ्री से टर्मिनल वन में शिफ्ट होंगी. फिलहाल, स्‍पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट टर्मिनल टू और थ्री से ऑपरेट की जा रही हैं.

ग्राउंड फ्लोर से ऑपरेट होंगी फ्लाइट
डायल के अनुसार, स्‍पाइस जेट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स को 17 अगस्‍त से टर्मिनल वन में आना होगा. यात्री ग्राउंड फ्लोर स्थित गेट A से टर्मिनल में दाखिल हो सकेंगे. वहीं इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से हवाई सफर पर जाने वाले पैसेंजर्स को पहली मंजिल स्थित इंट्री गेट संख्‍या 5 और 6 से टर्मिनल में प्रवेश करना होगा. वहीं, अपनी हवाई यात्रा पूरी कर टर्मिनल वन पहुंचने वाले दोनों एयरलाइंस के पैसेंजर्स ग्राउंड फ्लोर से टर्मिनल से बाहर आएंगे. यात्रियों की मदद के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:29 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *