कलकाता. पश्चिम बंगाल इन दिनों देश-दुनिया में सुर्खियों में है. इसकी वजह है कोलकता में आरजी मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का जघन्य अपराध है. हर कोई जहां इस क्राइम की खबर सुनकर दुखी है तो वहीं देश में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर मांग उठने लगी है. इस मामले के आरोपी रॉय ने अपना अपराध कबूल लिया है. वहीं पहली बार आरोपी संजय की मां मीडिया के सामने आई है. आरोपी की मां ने बेटे की शादी से लेकर वह कैसा था और आरोपी की सास ने जो आरोप लगाए उस हर एक सवाल का जवाब दिया है.
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में संजय की मां मालती रॉय से जब पूछा गया कि आपका बेटा आरजी कर में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी है, तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे संजय अकेला नहीं है. कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि बेटे संजय ने पत्नी की मौत के बाद से शराब पीना शुरू कर दिया था. संजय मां ने कहा कि मेरे बेटे ने अपनी पत्नी के इलाज में बहुत पैसा खर्च किया क्योंकि उसे कैंसर हो गया था.
गंभीर आरोपों के बाद भी बेटे संजय के साथ खड़ी रही मां
आरजी कर मेडिकल रेप केस के आरोपी की मां ने कहा कि संजय कई महीनों से इस घर में नहीं रहता है. उन्होंने बताया कि कई महीने पहले वह ये घर छोड़कर चला गया था क्योंकि वह बाजार में काम करता था वहीं रहना शुरू कर दिया था. बेटे पर इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी महिला डॉक्टर की मां ने कहा कि संजय जैसा लड़का हर किसी के घर पर होना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि आप ऐसा कैसे कह सकती हैं. आप भी एक महिला और उस पर एक महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर का आरोप है. तो मालती रॉय ने कहा कि घर की सारी जिम्मेदारियां उनका बेटा ही उठाता था. उसने अपनी पत्नी का इलाज जिसको कैंसर था. संजय की 4 शादियों और सास ने जो आरोप लगाए उस पर मालती रॉय ने कहा कि मेरे बेटे की सिर्फ एक शादी हुई थी.
उन्होंने कहा कि संजय की सास ने जो आरोप लगाए हैं उस पर मैं ये ही कहना चाहूंगी कि उसकी बेटी का मेरे बेटे के साथ अफेयर चला और उसके बाद शादी हुई. लड़की पर कोई जुल्म नहीं हुआ. हां, उसने एक बार एक लड़की को पीटा था जिसके बाद कालीघाट थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. तब से उसने किसी भी महिला पर कोई अत्याचार नहीं किया.
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:20 IST