सभी 52 वंदेभारत एक्‍सप्रेसव में होगा बड़ा ‘बदलाव’, रेलमंत्री ने बताई वजह


नई दिल्‍ली. मौजूदा समय देशभर में 52 वंदेभारत एक्‍सप्रेस चल रही हैं. यात्रियों की पसंदीदा ये ट्रेन सभी राज्‍यों को (पूर्वोत्‍तर को छोड़कर) कवर कर रही है. भारतीय रेलवे इन सभी ट्रेनों में यात्रियों की सेफ्टी से जुड़ा एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिससे काफी हद तक इन ट्रेनों से सफर सुरक्षित हो सकेगा. यह बात स्‍वयं रेलमंत्री ने बताई है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बताया कि यात्रियों को सेफ्टी और सिक्‍योरिटी रेलवे की प्राथमिकता है. इसी कड़ी में ट्रेन हादसों को रोकने के लिए कवच 3.2 की जगह कचव 4.O अप्रूव हुआ है. अब रेलवे ट्रेनों, स्‍टेशनों और ट्रैकों पर कवच 4.O लगाया जाएगा.

वंदेभारत पर होगा यह बदलाव

रेल मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय दौड़ रही 52 वंदेभारत एक्‍सप्रेस कचव से लैस हैं, लेकिन इनमें कचव 3.2 लगा हुआ है, लेकिन 4.0 अप्रूव होने के बाद वंदेभारत एक्‍सप्रेस को अपडेट किया जाएगा. इस तरह सभी ट्रेनों में लगे कचव को अपग्रेट किया जाएगा. हालांकि उन्‍होंने बताया कि इसमें ज्‍यादा समय नहीं लगेगा. जल्‍द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा.

यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी, GRP ने कारण पूछा, वजह ऐसी सुनकर सभी हुए हैरान,… फिर भी हुई कार्रवाई

अभी तक करीब 1500 किमी. ट्रैक पर कवच

अब तक कवच 1,465 किमी. ट्रैक पर लग चुका है. साथ ही 121 इंजनों पर कचव लगाया गया है. आगरा मंडल ने कुछ इंजन और ट्रेन पर परीक्षण करने के लिए मथुरा (स्टेशन को छोड़कर) और पलवल के बीच 80 किलोमीटर लंबे सेक्‍शन पर कवच नेटवर्क तैयार कर दिया है.

कवच 4.O की खासियत

कचव 4.O तकनीक पूरी तरह से सुरक्षित है. इसका ट्रायल पहाड़ी इलाकों से लेकर समुद्री तट तक और बर्फबारी वाले इलाकों से लेकर घने जंगलों तक किया जा चुका है. सभी इलाकों में इसका ट्रायल सफल रहने के बाद आरडीएसाओ ने अप्रूवल दे दी है. इसके बाद रेलवे मंत्रालय ने दो और रूटों पर लगाने का फैसला किया है.

घर से खाना लाकर स्‍टेशन पर खाना पड़ गया भारी, देनी पड़ गयी पेनाल्‍टी, वजह जानें और आप ऐसी गलती से बचें

4 सालों में सभी इंजनों पर लग जाएगा कचव 4.O

भारतीय रेलवे में 20 हजार के करीब इंजन हैं. रेलवे के अनुसार हर साल करीब 5 हजार इंजनों पर कचव 4.O लगाया जाएगा. इस तरह अगले चार साल में सभी इंजन कचव 4.O से लैस हो जाएंगे. इसके साथ ही, ट्रैक और स्‍टेशन प्‍वाइंट पर भी कचव 4.O लगाया जाएगा. तीनों जगह कचव लगने के बाद ट्रेनों में टक्‍कर होने की संभावना खत्‍म हो जाएगी.

Tags: Indian railway, Vande bharat train, Vande Bharat Trains



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *