बांग्लादेश में तबाही तय! 'उपदेश' देते रह गए प्रो. यूनुस, उधर सेना के भीतर हो गया कांड


बांग्लादेश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहीं बनी अंतरिम सरकार और सेना के बीच ताजा विवाद शुरू हो गया है. मुख्य सलाहकार प्रो. यूनुस की सरकार कुख्यात आईना घर के नाम से मशहूर गुप्त हिरासत केंद्र की देखरेख के लिए जिम्मेदार बांग्लादेशी सेना के आठ बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार करने का दबाव बना रही है जिसे लेकर सेना में दो गुट बन गए हैं. शेख हसीना की खिलाफत करने वाले तमाम लोग चाहते हैं कि पूर्व पीएम और उनके करीबी अधिकारियों के खिलाफ किसी न किसी मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें जेल भेजा जाए.

इसके तहत वे गुप्त हिरासत केंद्र की देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को गिरफ्तार करने का दबाव बना रहे हैं. इन अधिकारियों की कार्रवाई के चलते सैकड़ों लोग रहस्यात्मक तरीके से गायब हो गए. जो लोग छूट कर आए हैं वह इन अधिकारियों की कथित बर्बरता के ऐसे किस्से सुना रहे हैं जिसे लेकर वर्तमान सरकार पर इन अधिकारियों की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ता जा रहा है.

8 सैन्य अफसर निशाने पर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस कुख्यात गुप्त हिरासत केंद्र की जिम्मेदारी एक मेजर जनरल और एक ब्रिगेडियर जनरल अधिकारी के हाथ में होती थी. साल 2013 से 2017 तक मेजर जनरल मोहम्मद अकबर हुसैन, 2017 से 2020 तक मेजर जनरल मोहम्मद सैफुल, 2020-21 में मेजर जनरल मोहम्मद सैफुल आलम और 2021 से शेख हसीना के हटने तक मेजर जनरल अहमद तबरेज चौधरी के हाथ में इसकी कमान थी. इन चारों के नीचे एक-एक ब्रिगेडियर जनरल भी तैनात रहता था.

फिलहाल के लिए राहत
इन अधिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर अब सेना में दो गुट बन गए हैं. इनमें से एक गुट का कहना है कि इन अधिकारियों ने जो कुछ भी किया वह सरकार के कहने पर किया. इसकी क्या गारंटी है कि अब जो हुक्म दिया जाएगा उसका पालन करने पर आने वाली निर्वाचित नई सरकार इसके लिए उन्हें दंडित नहीं करेगी. लिहाजा किसी भी सैन्य अधिकारी की गिरफ्तारी न की जाए. फिलहाल सेना में उभरे विरोध के चलते इन अधिकारियों की गिरफ्तारी फिलहाल के लिए टल गई है.

लेकिन आने वाले दिनों में इनकी गिरफ्तारी हो सकती है. ध्यान रहे कि नई सरकार के इशारे पर शेख हसीना के एक करीबी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को शेख हसीना के देश छोड़ने के फौरन बाद सेना से निकाल दिया गया था और उन्हें विदेश जाने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था जो इन दिनों सेना की हिरासत में हैं.

Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *