तीसरे कार्यकाल में तिगुनी रफ़्तार से किसानों के हित के लिए लगी मोदी सरकार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में किसानो के हित के लिए तिगुनी तफ्तार से काम करने में जुट गए है. किसानो की आमदनी कैसे बढे, उन्नत पैदावार में कैसे वृद्धि हो इसकी कोशिश तेज गति से शुरू है. किसानो की आमदनी दोगुनी हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि में नए रिसर्च और नयी तकनीक से किसानो को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने पर फोकस किया है. वैसे भी किसानो के हित के लिए पीएम मोदी का मूलमंत्र “जय जवान जय किसान जय विज्ञानं और जय अनुसन्धान” पर केंद्रित है।

दो दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 109 फसलों के बीजों की नई किस्मों को जारी किया है, जो कृषि में नवाचार पर उनके ध्यान देने का एक ठोस नतीजा है, जो अनुसंधान को जमीनी स्तर पर जीवंत बनाता है. 109 नई फसल किस्मों को जारी करने के दौरान पीएम ने देश के किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है. पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु के अनुकूल और अधिक उपज देने वाली फसलों की किस्मों से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.

इस योजना से सीधा किसानों को होता है फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें किसानों के खाते में धनराशि जमा कराई जाती है. मौजूदा नियम के मुताबिक, हर किसान के खाते में साल में 6,000 रुपए दिए जाते हैं, जिसमें हर 4 महीने पर 2000 रुपए की किश्त जारी होती है. अभी तक सरकार के तरफ से 17 बार पैसे भेजे जा चुके हैं. आपके खाते में पैसे आए या नहीं, इसकी जानकारी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉगिन कर ले सकते हैं. अगर आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं तो आपको इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा.

मोदी सरकार की 5 योजनाएं, जो किसानों के लिए साबित हुई वरदान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
केंद्र सरकार की ओर से फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है ताकि किसानों को फसलों के नुकसान पर आर्थिक मदद की जा सके. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को एक जगह लाने का प्रयास किया गया है. इस योजना के लिए सरकार के पास एक विजन और मिशन है. फसलों को आपदा से नुकसान, कीट लगने या सूखा पड़ने पर बीमा योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाती है.

प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना
सिंचाई संबंधी एक बड़ी समस्‍या के समाधान के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचाना है. सरकार ने किसानों के लिए सोर्स क्रिएशन, डिटेल, बोर्ड, फिल्‍ड एप्‍लीकेशन और डेवलपमेंट प्रैक्टिस पर शुरू से अंत व्‍यवस्‍था के साथ आकर्षक तरीके से प्रति बूंद अधिक फसल प्राप्‍त करने का फैसला किया गया है.

पीकेवीवाई
इसे परंपरागत कृषि विकास योजना भी कहा जाता है, केंद्र सरकार की इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्‍टेयर की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. जैविक उत्पादन में जैविक प्रक्रिया, प्रमाणीकरण, लेबलिंग, पैकेजिंग और परिवहन के लिए हर तीन साल में सहायता दी जाती है. सरकार इस योजना के माध्‍यम से किसानों को आर्थिक मदद करती है. साथ ही जैविक खेती करने के लिए प्रोत्‍साहित करती है।

किसान क्रेडिट कार्ड
किसानों को उनकी खेती या कृषि व्यय के लिए पर्याप्त ऋण प्रदान करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना को 1998 में केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई है. इन कृषि या केंद्र सरकार की योजना के तहत भारत सरकार कृषि के लिए सरकारी सब्सिडी के रूप में 4 फीसदी प्रति वर्ष की रियायती दर पर एग्रीकल्‍चर लोन के साथ किसानों को सहायता प्रदान करती है.  अभी तक इस योजना का लाभ 2.5 करोड़ किसान उठा चुके हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना 
पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई है, जो किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है. इस योजना के तहत देश का कोई भी किसान आवेदन कर सकता है. यह रकम तीन किस्‍त में दी जाती है, जो 4 महीने के अंतराल पर दी जाती है. इसे अधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से अप्‍लाई किया जा सकता है.

Tags: Farmers Loan, Narendra modi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *