अंबाला. हरियाणा के अंबाला में एक मां ने अपनी ही कोख जन्मीं बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. एक सप्ताह बाद पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है और दो दिन के रिमांड पर लिया है.
जानकारी के अनुसार, अंबाला शहर के नाहन हाउस इलाके में दो सगी बहनों का शव घर में मिला था. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई तो दूसरी तरफ पुलिस जांच भी जांच कर रही थी. अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बच्चियों की मां ने बेटियों की हत्या की थी. 31 जुलाई की यह घटना है और दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, जिनकी उम्र 11 और 7 वर्ष थी. मां ने बच्चियों को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया था. श्रष्टि गुप्ता, एएसपी, अंबाला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को दो दिन के रिमांड पर लिया है और मां से पूछताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मां ने अपनी बेटियों को परिवार के तानों की वजह से मौत के घाट उतारा. पता चला है कि महिला का पति नशे का आदी था और इस कारण घर में लड़ाई झगड़ भी होता रहता था. साथ ही महिला को ताने भी दिए जाते थे कि एक बेटी उसकी नहीं है और उसकी नाजायज औलाद है. गौरतलब है कि जब महिला अपनी एक बेटी तो मौत के घाट उतार रही थी तो दूसरी ने उसे देख लिया और फिर बाद में मां ने दूसरी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया.
घर में मिली थी दोनों की लाशें
31 जुलाई को यह हत्याकांड सामने आया था. सुबह के वक्त यह घटना हुई थी और घर पर मां और बेटियों के अलावा, कोई नहीं था. बेटियों के पिता ने पड़ोस के एक युवक पर आरोप लगाए थे. हालांकि, युवक का हत्याकांड में कोई रोल नहीं है.
Tags: Ambala news today, Ambala Police, Haryana News Today
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 13:36 IST