मंत्री मदन दिलावर बोले- सनातन धर्म सबको पालने वाला है, आदिवासी हिन्दू हैं


जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर आज चल रहे संवाद के सफर में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर से दोहराया कि है हिन्दुस्तान में रहने वाला हर शख्स हिन्दू है. उसकी पूजा पद्धति अलग हो सकती है. लेकिन उसकी पहचान हिन्दू ही है. हिन्दुस्तान में रहने वाले हैं सभी हिन्दू हैं. उन्होंने फिर जोर देकर कहा कि आदिवासी भी हिन्दू हैं. इसको कोई नकार नहीं सकता है. लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री ने राजस्थान के सांसद के सवाल के जवाब में साफ-साफ बताया कि आदिवासी हिन्दू हैं. उन्हें हिन्दुओं से अलग नहीं किया जा सकता है.

अपने बेबाक बयानबाजी और तल्ख तेवरों के कारण राजस्थान की राजनीति में चर्चा में रहने वाले दिलावर ने आज News18 के मंच पर खुलकर सवालों के जवाब दिए. दिलावर ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि सनातन सबको पालने वाला धर्म है. हिन्दू कोई संप्रदाय नहीं है. यह जीवन पद्धति है. यह किसी भी धर्म या संप्रदाय का विरोध नहीं करता है. शिक्षा के भगवाकरण करने के आरोपों पर दिलावर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. भारतीय पंरपराओं का पालन कराना गलत नहीं है.

स्कूल का एक निर्धारित ड्रेस कोड होता है
राजस्थान में पूर्व में स्कूल में हिजाब को लेकर मचे बवाल पर दिलावर ने कहा कि स्कूल का एक निर्धारित ड्रेस कोड होता है. वह सभी पर लागू होता है. अगर कोई विचित्र वेषभूषा में आता है तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उसमें अगर सब अपने हिसाब से यूनिफॉर्म पहनने लग गए तो कैसे चलेगा? फिर तो कोई हनुमानजी की ड्रेस पहनकर आ जाएगा तो कोई कुछ पहनकर आ जाएगा.

तबादलों के लिए लेनदेन का मौका नहीं आने दूंगा
शिक्षा नीति को लेकर दिलावर ने कहा कि इस पर विचार चल रहा है. इसको लेकर पड़ोसी राज्यों की शिक्षा नीति का भी अध्ययन कराया जा रहा है. दिलावर ने कहा कि शिक्षा नीति में दिव्यांगों समेत सभी पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा. टीचर्स को ट्रांसफर के लिए किसी सिफारिश की जरुरत नहीं है. टीचर्स के तबादलों के लिए लेनदेन का मौका नहीं आने दूंगा.

FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 17:52 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *