डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले- जज्बा हो तो कोई भी काम पूरा किया जा सकता है


जयपुर. News18 की ओर से आज राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे Rising Rajasthan 2024 के मंच पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने सरकार की भावी योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार बेहतर विजन लेकर चल रही है. उन्होंने भजनलाल सरकार के पहले बजट की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें जहां प्रदेश के सभी तबकों का ध्यान रखा गया है वहीं महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है.

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हम युवाओं के स्किल को पहचानकर शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा काम कर रहे हैं कि यहां का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला हो. गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने युवाओं को भविष्य को डूबाने वाले पेपर लीक माफिया की कमर तोड़ी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार पीएम नरेन्द्र मोदी के विकसीत भारत की परिकल्पना के आधार पर ही आगे बढ़ रही है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *