जयपुर. News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज उस राज का खुलासा कर दिया कि आखिरकार पार्टी सूबे में लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें जीतने की हैट्रिक क्यों बनाने से क्यों चूक गई. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण और संविधान पर जनता में भ्रम फैलाने का काम किया. निश्चित तौर पर उससे बीजेपी को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन जनता के बीच अब वह भ्रम खत्म हो गया है.
राठौड़ ने दावा किया है कि सूबे में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में सभी सीटें बीजेपी जीतेगी. इस दावे के पीछे तर्क देते हुए राठौड़ ने कांग्रेस को लेकर कहा कि ‘काठ की हांडी’ एक बार ही चढ़ती है. वह लोकसभा चुनावों में चढ़कर जल चुकी है. कांग्रेस ने जनता के बीच जो दुष्प्रचार किया था कि उसका असर खत्म हो चुका है. जनता हकीकत जान चुकी है. लिहाजा वे सभी छह की छह सीटें जीतेंगे. इसमें कोई शक नहीं है.
#RISING_RAJASTHAN
नए कप्तान, राह कितनी आसान?
बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ से चर्चा-
बीजेपी एकजुट है प्रदेश में ?
सुनिए जवाब बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ का-@BJP4Rajasthan @Of_madanrathore#News18RajasthanonNews18#CMRajasthanonNews18 pic.twitter.com/4fDO5OeWp3— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) August 13, 2024