विनेश के साथ पूरा देश…PM ने बंधाया ढाढस, PT ऊषा से बोले- IoC में उठाइये आवाज


नई दिल्ली. मंगलवार की देर रात को लगातार तीन रेसलरों को हराकर फाइनल में जगह में बनाया था. जब उन्होंने वर्ल्ड की नंबर वन रेसलर को हराया, तब पूरे भारत को लगने लगा था कि सिल्वर तो तय है, पर गोल्ड भी आ सकता है, पूरे देश को आज का इंतजार था, आज महिला रेसलिंग का फाइनल होने वाला था, देश की बेटी विनेश फोगाट, आज चैंपियन बनने वाली थी, लेकिन सिर्फ किस्मत को ही दोष दे सकते हैं. विनेश आज फानल मैच से पहले सिर्फ वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर विनेश का हौंसला बढ़ाया है. साथ ही उनको चैंपियन करार दिया है. पीएम मोदी ने विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर ट्वीट किया, ‘विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख दे रही है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता, जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप जुझारूपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

OBC आयोग के लिए कितना समय चाहिए? HC का तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सख्त आदेश, SC के फैसले को किया याद

साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएश (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात कर जानकारी मांगी है. पीएम मोदी ने सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है. साथ ही विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने के मामले में पेरिंस ओलंपिक समिति के समक्ष सख्त आपत्ति दर्ज कराने को भी कहा है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *