LIVE: बिहार में उफान पर गंगा और सोन नदी, पटना में बाढ़ की स्थिति, घरों तक पानी


इनपुट- अमरजीत शर्मा, विकास कुमार सिंह 

पटना. बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पटना से लेकर भागलपुर तक गंगा नदी उफान पर है. सुल्तानगंज में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अजगैबीनाथ घाट पूरी तरह से डूब गया है. नमामि गंगे घाट की सभी सीढ़ियां डूब गई है. वहीं पटना के मनेर में भी गंगा और सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल यहां दोनों नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस वजह मनेर के 76 और उसके आसपास के गांव जलमग्न हो गए हैं. लोगों को मनेर बाजार आने में लगभग 1 किलोमीटर पानी में जान जोखिम में डालकर आना पड़ता है. सीने से ऊपर भर पानी भरा हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कोई देखने वाला नहीं है. अगर बाढ़ पीड़ितों को नाव मिल जाती तो आने-जाने में सुविधा होती. वहीं छात्र और छात्राओं को पढ़ाने जाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बहुत छात्र पढ़ने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं. कारण है कि चारों तरफ पानी ही पानी है. ऐसे में बच्चों को बाहर निकलना खतरे से भरा है. यही वजह है कि अभिभावक बच्चों को स्कूल-कॉलेज नहीं जाने दे रहे हैं.

बाढ़ पीड़ितों का दर्द

बाढ़ पीड़ित उमेश राय का कहना है कि अगर सरकार की तरफ से नाव की व्यवस्था की जाती तो किसी की पढ़ाई बाधित नहीं होती. वहीं बाढ़ पीड़ित लाल सहाब ने बताया कि ना तो प्रखंड से कोई देखने आया और ना ही कोई नेता ही देखने आए. बाढ़ के पानी से पूरा गांव प्रभावित है 76 और इस्लामगंज के साथ उसके आसपास के गांव सारे जलमग्न हैं.

नमामि गंगे घाट के पास पहुंचा पानी

भागलपुर में भी गंगा नदी उफान पर है. सुल्तानगंज में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. अजगैबीनाथ घाट पूरी तरह से डूब गया है. नमामि गंगे घाट की सभी सीढ़ियां डूब गई है. जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि नमामि गंगे घाट के मुख्य गेट से लेकर रास्ते तक पानी भर गया है. गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि ने जिला प्रशासन के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भी परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल भागलपुर की टीम घाट पर कैंप कर रही है.

अधिक पढ़ें …



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *