IND vs AUS: बुमराह ने ध्वस्त किया कपिल देव का 33 साल पुराना रिकॉर्ड, कोंस्टास का विकेट लेते बनाया नया कीर्तिमान


jasprit Bumrah

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह: कोंस्टास का विकेट लेने के साथ तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड।

Jasprit Bumrah Broke Kapil Dev Record: जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा इस बार अब तक सबसे बेहतर साबित हुआ है, जिसमें उनकी गेंदों का सामना करते हुए कंगारू टीम के बल्लेबाज अब तक पूरी सीरीज के दौरान साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। बुमराह ने मेलबर्न के स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले के चौथे दिन के खेल में जब कंगारू टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को बोल्ड किया तो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के एक खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के साथ नया कीर्तिमान भी बनाने का काम किया।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब सैम कोंस्टास को अपनी अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया तो उसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह से पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिन्होंने साल 1991-92 में हुई सीरीज में कुल 25 विकेट हासिल किए थे। वहीं बुमराह अब तक इस सीरीज में 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें अभी और इजाफा होना तय है। इससे पहले साल 2018-19 में जब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 विकेट दूर रह गए थे, लेकिन इस बार वह इसे ध्वस्त करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

  • जसप्रीत बुमराह – 26 विकेट अब तक (साल 2024-25)
  • कपिल देव – 25 विकेट (साल 1991-92)
  • जसप्रीत बुमराह – 21 विकेट (साल 2018-19)
  • मनोज प्रभाकर – 19 विकेट (साल 1991-92)

बुमराह साल 2024 में अब तक टेस्ट क्रिकेट में हासिल कर चुके सबसे ज्यादा विकेट

साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 13 मुकाबलों में 15.32 के औसत से 67 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के गस एटिंकसन का नाम शामिल है जिन्होंने 52 विकेट इस साल टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए हैं, जिससे अब ये तय है कि बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर ही खत्म करेंगे।

ये भी पढ़ें

ICC के बड़े अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 4 खिलाड़ी, नहीं मिली किसी भारतीय को जगह

नितीश के शतक पर तेंदुलकर ने बांधे तारीफों के पुल, BCCI ने किया ट्वीट-फायर नहीं वाइल्डफायर है

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *