2 घंटे 15 मिनट में ब्रेन हो जाएगा फ्रीज, ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म उड़ा देगी नींद, डर से सिहर जाएंगे आप


Movies

Image Source : INSTAGRAM
फिल्म की एक झलक।

दिल और दिमाग को अपनी खतरनाक कहानी से फ्रीज करने वाली इस फिल्म को देख आपकी रातों की नींद महीने भर के लिए उड़ जाएगी। ये 2 घंटे 15 मिनट की फिल्म आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। शुरुआत से आखिर तक इस साउथ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी में आपका दिमाग और मन ऐसे उलझ जाएगी कि आप एक मिनट के लिए भी आप कुछ और नहीं सीट से उठ नहीं पाएंगे। इस साइकोलॉजिक थ्रिलर के सामने तो बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में भी फेल हैं। यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देती है कि इसके क्लाइमैक्स के बाद ये क्या हो रहा है, जिसे देखने आप दंग रह जाएंगे।

फिल्म की कहानी दिमाग कर देगी फ्रिज

दिमाग को हिला देने वाली इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म का नाम ‘लूसिया’ है। ये फिल्म साल 2013 में सिनोमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन ओटीटी पर दस्तक देने के बाद इसका खूब बोल बाला हुआ। इस फिल्म की कहानी और किरदार ने लोगों के दिमाग से ऐसा खेला कि वो आगे क्या होगा ये सोचने में लग गए। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म कहानी निक्की के इर्द-गिर्द घूमती है जो थिएटर में काम करता है। इसे नींद में चलने की बीमारी होती है, जिसके लिए वह एक गोली खाता है। इसके बाद वो अपनी खूनी सपनों की दुनिया में खो जाता है।

कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस

फिल्म ‘लूसिया’ की कहानी देख आपके में सतीश निनासम, श्वेता, शंकरन्ना है। इसका निर्देशन पवन कुमार ने किया था। ये फिल्म आपको डर का असली एहसास कराएगी। बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 20 जुलाई 2013 को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इसे साल 2013 में बेस्ट फॉरेन लैग्वेज के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस कन्नड़ फिल्म का तमिल में भी रीमेक बनाया गया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *