Yashasvi Jaiswal- Virat Kohli: विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की गाड़ी पटरी पर लेकर आ गए थे। ऐसा लगा रहा था कि दोनोंं बल्लेबाज आज नाबाद जाएंगे और इसके बाद मैच के तीसरे दिन अपना अपना सैकड़ा पूरा कर टीम को जीत की राह पर अग्रसर करेंगे। लेकिन अचानक से सब कुछ बदल गया। जब आखिरी आधे घंटे का खेल बाकी था, तभी यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी चलते बने। जायसवाल के रन आउट के वक्त हाल ये था कि दोनों खिलाड़ी क्रीज की एक ही साइड पर खड़े थे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि इस रन आउट में आखिर गलती किसकी है। आखिरी वक्त में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए जिम्मेदार कौन है।
कोहली और जायसवाल ने टीम को दी मजबूती
दरअसल टीम इंडिया एक वक्त में काफी मजबूत स्थिति में थी। ये बात और है कि कप्तान रोहित शर्मा और इसके बाद केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। 51 रन पर दो विकेट जाने के बाद मोर्चा संभाला विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने। दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार करा दिया था। लेकिन इसके बाद अचानक एक घटना होती है। बोलेंड बॉलिंग के लिए आए। ये उनके ओवर की आखिरी बॉल थी। जायसवाल इस बॉल पर शायद एक रन लेना चाहते थे, ताकि अगले ओवर में उन्हें खेलने का मौका मिले। जायसवाल अपना छोर छोड़कर नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर आ गए। लेकिन विराट कोहली भागे ही नहीं। पैट कमिंस का थ्रो स्ट्राइकर के छोर से चूक गया, लेकिन इसके बाद भी काफी वक्त था। क्योंकि दोनों बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे।
जायसवाल एक रन लेने के लिए थे व्याकुल
इस बात पर बहस हो सकती है कि गलती किसकी है। जायसवाल जल्दी में थे या फिर कोहली ने उनका साथ नहीं दिया। इससे पहले कि जायसवाल दूसरे छोर की क्रीज में आ पाते, विराट कोहली ने पैर खींच लिए। वैसे अगर आप मैच देख रहे होंगे तो पता होगा कि एक रन दौड़ने का फैसला जायसवाल का था। कोहली शुरू में रन लेने में रुचि रखते हैं। लेकिन जब बॉल दूर तक नहीं जाती तो वे पीछे हट जाते हैं। लेकिन जायसवाल ने कोहली की ओर देखा तक नहीं और दौड़ते हुए चले आए। दोनों बल्लेबाज आगे बढ़े, लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने कोई एंट्रेस्ट नहीं लिया।
जल्दी जल्दी गिर गए तीन विकेट
यही वो वक्त था, जब अचानक से सब कुछ बदल गया। जायसवाल के आउट होने के कुछ ही देर बाद विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 86 बॉल पर 36 रन बनाए। नाइटवॉच मैच के तौर पर आकाश दीप को भेजा गया, लेकिन वे भी अपने आप को नाबाद नहीं रख सके। आकाश दीप ने 13 बॉल का सामना किया और अपना खाता तक नहीं खेल पाए। एक वक्त टीम इंडिया का स्कोर 153 रन पर तीन विकेट था। लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक 164 पर पांच विकेट गिर चुके थे।
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड टूटा, BGT में पहली बार हुआ ये कारनामा
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में प्लेयर्स के बीच हुई गाली-गलौज, सामने आया बेहद शर्मनाक Video