IND vs AUS Boxing Day Test: यशस्वी जायसवाल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पर्थ टेस्ट मैच के बाद मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बोलता हुआ दिखाई दिया था जिसमें टीम इंडिया की पहली पारी में वह काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे थे, लेकिन 82 के निजी स्कोर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। जायसवाल के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा लेकिन वह अपनी इस पारी में सिर्फ 18 रनों से एक ऐसे शतक से चूक गए जिसके वह काफी करीब पहुंच गए थे। विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी के दौरान जायसवाल ने मिड ऑन की तरफ शॉट खेलने के बाद एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन गलतफहमी की वजह से उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इसी के साथ जायसवाल के नाम एक ऐसी लिस्ट में जुड़ गया जिसमें पहले सिर्फ चेतन चौहान का नाम शामिल था।
मेलबर्न में टेस्ट में रन आउट होने वाले दूसरे भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल जब रन आउट हुए तो वह भारत के दूसरे ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए जो इस तरह से पवेलियन लौटे हैं। इससे पहले साल 1977 में इसी मैदान पर भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने वाले चेतन चौहान रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे। यशस्वी जायसवाल ने अपनी 82 रनों की पारी के दौरान 118 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया था। जायसवाल का ये टेस्ट में साल 2024 में 11वीं ऐसी पारी थी जिसमें वह 50 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब हुए हैं।
जायसवाल ने की रवि शास्त्री और कपिल देव की बराबरी
यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी 82 रनों की पारी के दम पर रवि शास्त्री और कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिसमें 23 साल से कम उम्र में टेस्ट में ये उनकी 13वीं 50 प्लस रनों की पारी है। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में 29 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली थी। वहीं एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने के मामले में जायसवाल ने गुंडप्पा विश्वनाथ और मोहिंदर अमरनाथ के रिकॉर्ड की बराबरी की है, जिसमें ये उनकी 11वीं पारी थी।
ये भी पढ़ें
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में प्लेयर्स के बीच हुई गाली-गलौज, सामने आया बेहद शर्मनाक Video