सिर्फ 31 दिसंबर तक का है मौका, ये कंपनी ग्राहकों को सस्ते प्लान में दे रही है 1 महीने का फ्री इंटरनेट


bsnl 5g, bsnl broadband plan, bsnl 4g, bsnl fibre, BSNL Fibre Basic Plan Rs 449

Image Source : फाइल फोटो
अब आप कम खर्च में आसानी से हाई स्पीड डेटा का फायदा उठा सकते हैं।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ऑफर्स से जियो, एयरटेल और वीआई की टेंशन बढ़ा रखी है। जियो के पास भले ही कम यूजर बेस हो लेकिन कंपनी के पास निजी कंपनियों की तुलना में कही ज्यादा सस्ते और बेहतरीन ऑफर्स वाले प्लान्स मौजूद हैं। यही कारण है कि प्राइस हाइक के बाद लाखों यूजर्स ने जियो, एयरटेल और वीआई का साथ छोड़कर BSNL पर शिफ्ट हो गए हैं। BSNL एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसने निजी कंपनियों का सिर दर्द बढ़ा दिया है। 

दरअसल बीएसएनएल अपने करोड़ों ऐसे यूजर्स के लिए फ्री डेटा ऑफर लेकर आई है जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी कोई ऐसा काम करते हैं जिसके लिए डेली  मिलने वाला मोबाइल डेटा कम पड़ जाता है तो अब BSNL ने ये टेंशन खत्म कर दी है। बीएसएनएल एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसमें ग्राहकों को 1 महीने बिल्कुल फ्री में इंटरनेट इस्तेमाल करने के मिलेगा। 

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने शानदार ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं। दोनों ही प्लान्स में कंपनी ग्राहकों को 1 महीने के लिए फ्री में इंटरनेट का कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। खास बात यह है कि दोनों ही ब्रॉडबैंड प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है। ऐसे में आप सबसे कम प्राइस में अधिक डेटा का फायदा उठा सकते हैं। आइए आपको कंपनी के दोंनों प्लान्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

पहले आपको बता दें कि बीएसएनएल फेस्टिव ऑफर में फ्री डेटा दे रहा है। कंपनी यह ऑफर अपने फाइबर बेसिक नियो और फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान के साथ दे रहा है। अगर आप एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट चलाना चाहते हैं तो एक शर्त को भी पूरा करना होगा। आपको फ्री इंटरनेट का फायदा तभी मिलेगा जब आप कोई भी प्लान एक साथ तीन महीने के लिए लेंगे।

BSNL Fiber Besic Neo प्लान ऑफर

BSNL Fiber Besic Neo प्लान की कीमत सिर्फ 449 रुपये है। इस प्लान में आपको एक महीन के लिए 3.3TB डेटा मिलता है। मतलब आप एक महीने में 3300GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको 30Mbps की हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती है जो कि मोबाइल पर मिलने वाले डेटा स्पीड से कहीं ज्यादा होती है। अगर आप पूरा 300GB डेटा खत्म कर लेते हैं तो आपको इसके 4Mbps की स्पीड मिलेगी। BSNL Fiber Besic Neo प्लान के साथ आपको सभी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग भी दी जाती है। अगर आप एक साथ 3 महीने का प्लान खरीदते हैं तो आपको प्लान में 50 रुपये की छूट भी मिल जाएगी। 

BSNL Fiber Besic प्लान ऑफर

BSNL Fiber Besic प्लॉन की कीमत 499 रुपये है। अगर आपको अधिक डेटा स्पीड चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं। इस प्लान में भी कंपनी ग्राहकों को 3300GB डेटा ऑफर करती है। अगर डेटा स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 50Mbps की स्पीड मिलती है। BSNL Fiber Besic Neo प्लान की तरह इसमें भी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 4Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में भी आपको लोकल और एसटीडी के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। अगर आप BSNL Fiber Besic एक साथ 3 महीने के लिए खरीदते हैं तो आपको 100 रुपये की छूट भी मिल जाएगी। 

आपको बता दें कि अगर आप बीएसएनएल के इन प्लान्स का फायदा लेना चाहते हैं तो यह एक लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर है। अगर आप 31 दिसंबर तक इन प्लान्स को खरीदते हैं तो आपको छूट के साथ प्लान्स मिल जाएंगे। ध्यान रहे कि फ्री इंटरनटे की सर्विस तभी मिलेगी जब आप कोई प्लान एक साथ 3 महीने के लिए खरीदेंगे।

यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स को सरकार की वॉर्निंग, इन नंबर से आने वाली कॉल्स को भूलकर भी न करें रिसीव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *