IND vs AUS Boxing Day Test: यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए अब तक तीन मुकाबलों में बल्ले से सिर्फ एक शतकीय पारी देखने को मिली और इसके अलावा उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया है। जायसवाल ने साल 2024 में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में उनका साफतौर पर दबदबा देखने को मिला है और वह अभी इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं, ऐसे में उनके पास मेलबर्न टेस्ट मैच में एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा। ये टीम इंडिया का इस साल आखिरी टेस्ट मुकाबला भी है, ऐसे में जायसवाल की कोशिश बल्ले से इसका शानदार अंत करने की जरूर होगी।
रूट को पीछे छोड़ने के लिए बनाने होंगे 245 रन
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। यशस्वी जायसवाल ने अब तक साल 2024 में 14 टेस्ट मुकाबलों में 52.48 के औसत से 27 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1312 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं अभी इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट पहले नंबर पर काबिज हैं, जिन्होंने 17 टेस्ट मुकाबलों की 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 55.57 के औसत से 1556 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 6 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। ऐसे में रूट को पीछे छोड़ने के लिए जायसवाल को मेलबर्न टेस्ट मैच में 245 रन और बनाने होंगे, हालांकि ये आसान नहीं रहने वाला है, लेकिन यशस्वी के इस साल के फॉर्म को देखते हुए वह ऐसा करने में कामयाब भी हो सकते हैं।
अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बनाए हैं 193 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बोला था, जिसमें उन्होंने 161 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा बाकी की 5 पारियों में उनका बल्ला खामोश ही देखने को मिला है। जायसवाल अब तक इस सीरीज में 38.60 के औसत से सिर्फ 193 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। हालांकि मेलबर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा बेहतर है, ऐसे में यशस्वी के लिए यहां पर बड़ी पारी खेलने का मौका जरूर रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, तीन महीने तक नहीं हो पाएगी इस खिलाड़ी की वापसी
हरलीन देओल ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी