बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा इन दिनों अपने एग्रेशन के चलते खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में कशिश कपूर ने खुलासा किया कि अविनाश ने उन्हें फेक लव एंगल के लिए अप्रोच किया था। नॉमिनेशन टास्क के दौरान कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें ईशा और उनके साथ लव ट्राएंगल बनाने के लिए कहा था। कशिश ने दावा किया कि अविनाश का कहना था कि ये फ्लेवर दर्शकों को बेहद पसंद आएगा। कशिश के खुलासे पर अविनाश ने उनसे खूब बहसबाजी की और अब तो उन्होंने एग्रेशन में घर में तोड़फोड़ भी मचा दी है।
कशिश के खुलासे पर ईशा ने अविनाश से किए सवाल
दरअसल, ईशा सिंह अविनाश से कशिश की कही बातों को लेकर सवाल करती हैं, जिसके बाद उनके और अविनाश के बीच बहस हो जाती है। ईशा बात को बीच में छोड़कर किचन एरिया में आ जाती हैं और अविनाश भड़क उठते हैं। अविनाश कहते हैं कि ईशा उनकी बात समझने को तैयार नहीं हैं। वह गुस्सा हो जाते हैं और वह हाथ में ली हुई बोतल फेंक देते हैं और ये देखकर ईशा हैरान रह जाती हैं।
ईशा पर गुस्साए अविनाश
अविनाश यहीं नहीं रुकते, वह कुर्सियां भी पटकने लगते हैं और जोर-जोर से चीखने लगते हैं। अविनाश के अनुसार, जब भी वह ईशा को सफाई देने की कोशिश करते हैं, वह उनकी बात नहीं सुनतीं। इस पर अविनाश इतना भड़क जाते हैं कि वह सामान इधर-उधर फेंकने लगते हैं। आधी रात को अविनाश को यूं भड़कते देखकर तमाम घरवाले भी हॉल में आ जाते हैं और अभिनेता को ऐसा करते देख हैरान रह जाते हैं।
ट्रोल्स के निशाने पर आए अविनाश
अब देखना ये है कि सुपरस्टार और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान, अविनाश के इस एग्रेशन पर क्या रिएक्ट करते हैं और बिग बॉस उन्हें क्या सजा सुनाते हैं। दूसरी तरफ कशिश कपूर के खुलासे के बाद अविनाश ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। कोई उन पर ईशा संग लव एंगल को फेक बता रहा है तो किसी का कहना है कि अविनाश का एग्रेशन भी झूठा है।