साल 2024 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों और भारतीय अभिनेताओं के लिए कड़वाहट भरा साल रहा। जहां कुछ को गंभीर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, वहीं कुछ को अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ते हुए देखना पड़ा। इस साल पैन इंडिया फॉर्मूला भी फेल हो गया क्योंकि कई बड़े बजट और कई भाषाओं में डब की गई फिल्में भी अपनी लागत वसूलने में विफल रहीं। हालांकि, इस साल भारतीय मनोरंजन उद्योग का सबसे चौंकाने वाला पहलू सेलेब्स के बीच जुबानी जंग से लेकर भगदड़ तक रहा। जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, आइए इस साल के पांच सबसे बड़े शोबिज विवादों पर एक नजर डालते हैं।
जिगरा विवाद
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है। फिल्म की टक्कर राजकुमार राव और तृपती डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से हुई। इस बीच ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बवाल मचा गया। फिल्म के कलेक्शन को लेकर इंडस्ट्री के दो जाने-माने नाम आपस में भिड़ गए। जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। यह सब तब शुरू हुआ जब दिव्या ने ‘जिगरा’ के कलेक्शन को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के कलेक्शन के आंकड़ों को फर्जी बताया। दिव्या के पोस्ट के बाद ‘जिगरा’ के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस तरह के पोस्ट को महत्वहीन बताया। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में दिव्या का नाम नहीं लिया, लेकिन एक्ट्रेस इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाई थीं।
मलयालम इंडस्ट्री से सामने आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट
फिल्म इंडस्ट्री पर हमेशा से ही इंडस्ट्री में काम के बदले महिलाओं से अनैतिक मांग करने का आरोप लगता रहा है। ‘हेमा कमेटी रिपोर्ट’ महिला मलयालम फिल्म कलाकारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाई गई थी। महिला कलाकारों से अनैतिक मांगों को लेकर इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े हर बिंदु पर शोध करने के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। समिति का मुख्य कार्य मलयालम फिल्म उद्योग में महिलाओं के यौन शोषण की शिकायतों की जांच करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाना था। समिति के माध्यम से मलयालम फिल्म उद्योग में महिला कलाकारों द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों का अध्ययन किया गया और यौन उत्पीड़न, शोषण और दुर्व्यवहार से संबंधित महत्वपूर्ण विवरण दिए गए। आरटीआई के माध्यम से 233 पन्नों की रिपोर्ट वायरल होने के बाद, क्षेत्रीय उद्योग से कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आए। न केवल एएमएमए को भंग किया गया बल्कि कई मलयालम अभिनेताओं को भी जेल भेजा गया।
फिल्म सर्टिफिकेशन के फेर में उलझी कंगना रनौत की इमरजेंसी
बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, सीबीएफसी से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिलने के बाद फिल्म को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया। यह सब तब शुरू हुआ जब ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ और एमपी के एक धार्मिक समूह ने सिख समुदाय के अनुचित चित्रण को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बाद में इस फिल्म के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड के साथ एक आम सहमति बनानी पड़ी और वे फिल्म से तीन विवादित दृश्यों को काटने के लिए सहमत हो गए। अब यह फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी।
नयनतारा-धनुष विवाद
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से दोनों स्टार्स के बीच विवाद हो गया है। नयनतारा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखे पत्र में खुलासा किया था कि धनुष ने कथित कॉपीराइट उल्लंघन के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे थे, क्योंकि डॉक्यूमेंट्री में उनके प्रोडक्शन ‘नानम राउडी धन’ के बीटीएस फुटेज शामिल हैं। नयनतारा ने यह पत्र 16 नवंबर को लिखा था, जब उन्हें अभिनेता ने कानूनी नोटिस भेजा था। उन्होंने धनुष पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘आपको अपने पिता, भाई का समर्थन प्राप्त है। हम सभी जानते हैं कि सिनेमा मेरे जैसे लोगों के लिए अस्तित्व की लड़ाई है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मैं आज जिस मुकाम पर हूं, वहां पहुंचने के लिए मैंने संघर्ष किया है। मैं इसका श्रेय अपने काम को दूंगी।’
‘पुष्पा 2’ भगदड़
‘पुष्पा 2’ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपनी हालिया रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। हालांकि अभिनेता की फिल्म हैदराबाद भगदड़ मामले में भी उलझी हुई है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के सिलसिले में एक रात जेल में रहना पड़ा। बता दें कि इस भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा अभी भी हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के लिए न केवल मुख्य अभिनेता को जिम्मेदार ठहराया गया बल्कि उनके घर में भी तोड़फोड़ की गई। अल्लू अर्जुन के पिता ने भी अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और परिवार को मुआवजे का भी प्रबंध किया।