IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में ऐसी हो सकती है भारत की Playing 11, कप्तान रोहित इन प्लेयर्स को देंगे मौका?


भारतीय क्रिकेट टीम

Image Source : PTI
भारतीय क्रिकेट टीम

India vs Australia 4th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब सीरीज मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर पहुंच चुकी है और 26 दिसंबर से चौथा मैच होगा। लेकिन इससे पहले ही गंगा-जमुना में काफी पानी बह चुका है। स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रिटायरमेंट ले चुके हैं और बीसीसीआई तनुष कोटियन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन चुकी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी। 

राहुल और जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल ने संभाली है। पहले टेस्ट में जहां यशस्वी ने 161 रनों की पारी खेली टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वहीं राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में जायसवाल फ्लॉप रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकले हैं। वहीं राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच में 84 रन बनाए थे। ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। 

ऋषभ पंत को मिल सकती है विकेटकीपर की जिम्मेदारी

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए हैं और वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अभी तक 30, 28 और 1 रन की पारियां खेली हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको एक और चांस दे सकता है और वह तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। चौथे नंबर पर सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना लगभग तय लग रहा है। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। कप्तान रोहित शर्मा नंबर-6 पर उतर सकते हैं। 

बुमराह का रोल होगा अहम

तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह निभाते हुए नजर आएंगे। वह बेहतरीन लय में चल रहे हैं और सीरीज में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी। वहीं तीसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। उनका साथ देने के लिए टीम में मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। क्योंकि सिराज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरी तरफ आकाश दीप तीसरे मैच में प्रभावी रहे थे। ऐसे में उन्हें एक और मौका मिल सकता है। नितीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंड की भूमिका दी जा सकती है। 

चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *