Shreyas Iyer in Vijay Hazare Trophy: भारतीय टीम से बाहर चले रहे स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन नहीं बने। श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में ही मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। चैंपियंस ट्रॉफी करीब आ रही है, ऐसे में श्रेयस की ये पारी और भी ज्यादा अहम हो जाती है।
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला
विजय हजारे ट्रॉफी में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई और हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अपने सभी विकेट खोकर 169 रनों का मामूली सा स्कोर खड़ा किय। टीम ने केवल 38.1 ओवर की बल्लेबाजी की। यानी मुंबई के सामने एक छोटा सा स्कोर था। इसलिए श्रेयस अय्यर ने कुछ प्रयोग किए और नए खिलाड़ियों को पहले खेलने का मौका दिया।
सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 23 बॉल पर केवल 18 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। इस पारी में सूर्या ने दो चौके और एक छक्का जड़ा। इसके बाद नंबर नौ पर कप्तान श्रेयस अय्यर खेलने के लिए उतरे। सूर्यकुमार यादव जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 105 रन था, यानी जीत के लिए अभी भी काफी रन बनाने थे, तब श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत दिला दी। श्रेयस अय्यर ने 20 बॉल पर 44 रनों की कमाल की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़ते हुए विरोधी टीम को पस्त कर दिया।
वनडे टीम में वापसी की संभावनाएं
श्रेयस अय्यर ने इसी साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला खेला था। टी20 और टेस्ट टीम में तो श्रेयस अय्यर की जगह नहीं बन पा रही है, लेकिन वनडे टीम में वे जरूर वापसी कर सकते हैं। अब अगले साल ही चैंपियंस ट्रॉफी भी है। उनके जैसे बल्लेबाज की जरूरत चैंपियंस ट्रॉफी में होगी, इसलिए उनकी ये पारी और भी ज्यादा अहम हो जाती है। हालांकि अभी तो विजय हजारे ट्रॉफी का शुरुआती दौर है, देखना होगा कि आगे आने वाले मैचों में श्रेयस कैसा प्रदर्शन करते हैं।
यह भी पढ़ें
ईशान किशन ने खेली विस्फोटक पारी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोक दी अपनी दावेदारी