‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी का पहला बयान हुआ वायरल, क्रेडिट वॉर को लेकर कहा- ‘दिमाग खराब नहीं होना चाहिए’


Pankaj Tripathi

Image Source : INSTAGRAM
पंकज त्रिपाठी

‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद से ही पूरी स्टार कास्ट चर्चा में बनी हुई है। सक्सेस क्रेडिट वॉर पर श्रद्धा कपूर से लेकर राजकुमार राव तक, लगभग फिल्म के कई स्टार्स अपने-अपने रिएक्शन दे चुके हैं। वहीं इस बीच अब, पंकज त्रिपाठी ने फिल्म की सफलता पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिन्हें आखिरी बार हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ने रुद्र भैया की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई थी। 2024 में रिलीज होने के तुरंत बाद ही अमर कौशिक की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक बड़ी हिट बन गई।

पंकज त्रिपाठी ने क्रेडिट वॉर पर किया रिएक्ट

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, ‘स्त्री 2’ फेम पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि इतने कम बजट की फिल्म एक ब्लॉकबस्टर बन गई। वहीं क्रेडिट वॉर पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘सफलता से आपका दिमाग खराब नहीं होना चाहिए। एक ठहरव होना चाहिए।’ अभिनेता ने आगे कहा कि पहले भाग को देखने के बाद दर्शकों को जो खुशी मिली, उसने लोगों को पहले हफ्ते में ही सीक्वल देखने के लिए थिएटर तक लाने में मजबूर कर दिया। नहीं तो, दर्शक रिव्यू का इंतजार करते हैं और फिर फिल्म देखने जाते हैं। लेकिन, अच्छी फ्रैंचाइजी फिल्मों के लिए ऐसा नहीं होता है।

स्त्री 2 की सफलता का राज

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘फ्रैंचाइज बनाने के लिए सिर्फ एक हिट फिल्म की जरूरत नहीं होती। फिल्म का अनोखा होना जरूरी है क्योंकि कई बार मूवी तो हिट हो जाती है, लेकिन अनोखी नहीं होती है। स्त्री ने दोनों जरूरतों को पूरा किया। यही कारण है जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है।’ जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ निरेन भट्ट द्वारा लिखी गई है और मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी किस्त में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में हैं। इसमें तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *