India vs Australia Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। अब तक तीन मुकाबले हो चुके हैं और दो बाकी हैं। मजे की बात ये है कि तीन मैच होने के बाद भी अभी तक सीरीज बराबरी पर है। एक मैच जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। तीसरा मैच बारिश के कारण पूरा हो ही नहीं पाया और ड्रॉ पर खत्म हो गया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। जो दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा अहमियत रखता है। इस बीच अब टीम इंडिया के पास मौका है कि वो एक बार फिर से इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखे।
मौजूदा सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज क्रिकेटर्स के नाम पर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वैसे तो सबसे ज्यादा अहम टेस्ट सीरीज एशेज होती है, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाती है, वहीं भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का भी कम करके नहीं आंका जा सकता। भारतीय टीम ने पिछली चार बार से इस ट्रॉफी पर कब्जा किया हुआ है। सीरीज चाहे ऑस्ट्रेलिया में खेली गई हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में। लाख कोशिश के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पा रही है। इस बार भी ऐसा ही कुछ होते हुए नजर आ सकता है।
26 दिसंबर से खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
अभी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दो मैच बाकी हैं। सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। इसके बाद सीरीज का आखिरी यानी पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से होगा। अगर इन बचे हुए दो मैचों में से टीम इंडिया एक भी मैच जीतने में कामयाब हो जाती है तो ये पक्का हो जाएगा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के ही पास रहेगी। दरअसल अगर एक मैच भारत और एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो सीरीज बराबरी पर समाप्त होती और पिछली बार की चैंपियन टीम इंडिया है, इसलिए ये ट्रॉफी भी भारत के ही पास रहेगी। हालांकि टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज के दोनों मैच अपने नाम किए जाएं।
भारत के लिए अगले दो मैच जीतने का भी मौका
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने एक मुश्किल दौर पार कर लिया है। यानी अब तक भारत ने जिन मैदानों पर मैच खेले हैं, वो भारत के लिए बहुत अच्छे नहीं थे। वहीं अब बचे हुए मैच मेलबर्न और सिडनी में होंगे, जहां के मैदान से टीम इंडिया ज्यादा बावस्ता है। लिहाजा अगर भारत बचे हुए दोनों मैच जीत जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होना चाहिए। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दो मैच जीतने का फायदा ये भी होगा कि टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बिना किसी झंझट और दूसरी टीम के निर्भर हुए अपनी जगह पक्की कर लेगी। अब सभी की नजर 26 दिसंबर पर है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से आमने सामने होंगी।
यह भी पढ़ें
Babar Azam: सिर्फ 43 रनों से वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके बाबर आजम, अर्धशतक लगाकर नहीं बन पाया काम
ODI और T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर को भी मिली जगह