44 साल की एक्ट्रेस बनने वाली थी मां, 3 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद खोया बच्चा, रोते हुए सुनाई आपबीती


sambhavna seth

Image Source : INSTAGRAM
एक्ट्रेस का हुआ मिसकैरिज

अभिनेत्री संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि संभावना का मिसकैरिज हो गया है। संभावना और अविनाश बेसब्री से माता-पिता बनने की खुशी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन दोनों ने प्रेग्नेंसी की तिमाही में अपने बच्चे को खो दिया, जिसकी भावनात्मक यात्रा कपल ने सबके सामने रखी। अविनाश ने व्लॉग में पूरी आपबीती सुनाई और कहा, “हम लंबे समय से इस परिस्थिति से गुजर रहे हैं और फिर से ये हो गया। संभावना प्रेग्नेंट थीं, और यह पहली तिमाही का तीसरा महीना था। आज हमने स्कैन करवाया था और सभी के साथ यह खुशखबरी शेयर करने वाले थे।’

संभावना-अविनाश ने फैंस संग साझा किया दर्द

अविनाश आगे कहते हैं- ‘सब कुछ ठीक लग रहा था और हमें उम्मीद थी कि इस बार सब अच्छा होगा। बच्चे की धड़कन भी सुनाई दी थी, लेकिन हालिया स्कैन में डॉक्टर उसे ढूंढ नहीं पाए। कोई ये नहीं समझ पाया कि ऐसा क्यों हुआ।” अविनाश की बात सुन रहीं संभावना सेठ इस दौरान काफी इमोशनल हो गईं और बताया कि उन्होंने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उसे नहीं बचा पाईं। संभावना ने बताया कि उन्होंने तीन महीने में 65 इंजेक्शन लगवाए, फिर भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

बच्चे के लिए हर सावधानी बरती- संभावना

उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता था कि इतने सारे इंजेक्शन लेने पड़ेंगे। ये बहुत ही ज्यादा दर्दनाक था। मैंने उसे बचाने के लिए हर सावधानी बरती। मैं बस ये चाहती थी कि हमारा बच्चा सेफ रहे और उसे बचाने के लिए सब कुछ किया।’ अविनाश आगे बताते हैं- ‘संभावना के लिए ये बहुत ही पेनफुल था। उन्हें हर दिन 2-3 बार इंजेक्शन लगवाने पड़ते थे। हमने मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से पूरी कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हो सका। डॉक्टर्स भी रिपोर्ट देखकर चौंक गए थे। उन्हें लगा था कि शायद हमें जुड़वा बच्चे हो सकते हैं। हम तो बस सब कुछ अच्छे की उम्मीद लगाए बैठे थे। डॉक्टर कह रहे थे कि ट्विन हो सकते हैं।’

संभावना सेठ ने बयां किया दर्द

संभावना कहती हैं- ‘मुझे कई दिनों से दर्द हो रहा था, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है। मुझे ये दर्द नॉर्मल लग रहा था और इसका इलाज भी करवाया। मैंने सोचा भी नहीं था कि ये इस वजह से हो रहा है और बच्चे की हार्टबीट जा रही है।’ अविनाश कहते हैं- ‘संभावना को दो हफ्ते से बहुत ज्यादा बैकपेन हो रहा था और डॉक्टर्स ने कहा कि ये मिसकैरिज की निशानी है। अब हम इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि ये पिछले हफ्ते ही हो गया था और इतने समय तक बच्चे का शरीर में रहना ठीक नहीं है, इसलिए सबसे पहले डीएनसी करवा लो।’ कपल ने बताया कि पिछले कुछ महीने उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *