Kolkata Doctor Murder: आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज के दर‍िंंदे की सामने आ गई जन्‍मकुंडली, सैलरी 12000 लेकिन शौक…


कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेड‍िकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या से देश सन्‍न है. लेकिन अब आरोपी को लेकर जो खुलासे हो रहे हैं, वो और भी हैरान करने वाले हैं. एक शख्‍स ज‍िसने कई शाद‍ियां की, लेकिन एक भी नहीं चली. कई लड़क‍ियों से अफेयर क‍िए. उनके साथ दर‍िंंदगी की और छोड़ द‍िया. पोर्न फ‍िल्‍में देखने का इस कदर शौक था क‍ि फोन में सैकड़ों अश्लील वीडियोज मिलीं. उसकी जन्‍म कुंडली देखकर आप सन्‍न रह जाएंगे.

लेडी डॉक्‍टर के साथ दरिंदगी का आरोपी संजय रॉय एक स‍िव‍िल वालंट‍ियर था. वह कोलकाता पुल‍िस के डिजास्‍टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम करता था. इसके ल‍िए उसे महीने में 12000 रुपये मिलते थे. उसकी पुल‍िस के कई थानों तक पहुंच थी. अध‍िकारी उसे जानते थे. इसी का उसने फायदा उठाया और कई लड़क‍ियों की जिंदगी बर्बाद कर दी.

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय अस्‍पताल में चल रहे रिश्वत रैकेट का भी ह‍िस्‍सा था. वह मरीजों को भर्ती कराने के ल‍िए लेकर आता है. बदले में उनके पर‍िजनों से मोटी रकम वसूलता था. अगर मरीज को सरकारी अस्‍पताल में बेड नहीं मिल पाता था, तो वह बगल के नर्सिंग होम में बेड दिलावाता था. इसके ल‍िए भी मोटी रकम वसूलता था.

आरोपी संजय रॉय सिव‍िल वालंटियर था, लेकिन वह खुद को कोलकाता पुल‍िस का जवान बताता था. इतना ही नहीं, वह KP (कोलकाता पुलिस) लिखी टी-शर्ट पहनकर घूमता था. उसकी बाइक पर भी KP टैग लगा हुआ था. वह पुल‍िस बैरक में ही रहा करता था. आला अध‍िकार‍ियों के साथ उसके अच्‍छे रिश्ते थे. कहा तो ये भी जा रहा है क‍ि वह पुल‍िस को वसूली में मदद करता था.

संजय राय का मह‍िलाओं के साथ बर्बरता का इत‍िहास रहा है. उसने एक-दो नहीं, बल्‍क‍ि 4 शाद‍ियां की. लेकिन पिछली तीन बीबीयों ने इसल‍िए छोड़ दिया क्‍योंक‍ि संजय का आचरण गलत था. मह‍िलाओं के साथ उसका व्‍यवहार बेहद शात‍िर था. चौथी पत्नी की पिछले साल कैंसर से मौत हो गई थी. उसके पड़ोस‍ियों ने दावा क‍िया कि वह अपनी पत्‍नी को मारता पीटता रहता था. उनके साथ दुर्व्‍यवहार करता था.

आरोपी संजय रॉय के फोन में कई अश्लील वीडियोज मिले हैं. जांच में ये भी पता चला है क‍ि हत्या और दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय रॉय अपने घर गया और चैन की नींद सो गया. जब नींद से जागा तो उसने सबूत मिटाने की पूरी कोश‍िश की . खून से सने अपने कपड़े भी धुले. लेकिन पुल‍िस को उसके जूतों पर खून के धब्‍बे मिल गए.

संजय रॉय ने लेडी डॉक्‍टर के साथ बर्बरता की बात कुबूल की है. लेकिन उसे कोई पछतावा नहीं. पूछताछ के दौरान उने कहा, मैंने ही ये सब क‍िया है. चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो. लेडी डॉक्‍टर के पिता का आरोप है क‍ि अस्पताल के अंदर ही उसने रेप क‍िया और मर्डर कर दिया. ज‍िस अस्‍पताल में इतने सारे लोग थे, लेकिन कोई भी उनकी बच्‍ची को नहीं बचा सका.

Tags: Crime News, Doctor murder, Doctors strike, Kolkata News, Kolkata news today, West bengal



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *