तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप स्टारर फिल्म ‘महाराजा’ ने भारत में खूब तारीफें बटोरी थीं। अब इस फिल्म ने चीन में भी कमाल कर दिया है। आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ के बाद ‘महाराजा’ की दीवानगी यहां देखी जा रही है। चीन में इस फिल्म के रिलीज को 18 दिन हो गए हैं और अब तक 83 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। दंगल के बाद ये दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है जिसकी दीवानगी चीन में देखने को मिल रही है। इस फिल्म का सस्पेंस भी लोगों के दिमाग के परखच्चे उड़ा देता है।
200 करोड़ के पास पहुंचा फिल्म का कलेक्शन
महाराजा फिल्म ने 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर निथिलान स्वामीनाथन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर विजय सेतुपति और बॉलीवुड के धाकड़ डायरेक्टर अनुराग कश्यप लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी सस्पेंस थ्रिलर की थी। विजय सेतुपति का किरदार पॉजिटिव और अनुराग कश्यप का किरदार नेगेटिव था। फिल्म में न हीरोइन का ग्लैमर दिखा और न ही मंहगे शूटिंग लोकेशन। फिर भी इस फिल्म की कहानी ने लोगों का दिमाग घुमा दिया था। फिल्म ने भारत में ही 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। महज 20 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी। अब 85 करोड़ रुपयों का कलेक्शन चीन में कर लिया है। फिल्म का कुल कलेक्शन 185 करोड़ रुपयों के पार कर गई है। जल्द ही उम्मीद है कि 200 करोड़ का कलेक्शन भी कर लेगी।
दंगल के बाद दूसरी भारतीय फिल्म की दीवानगी
बता दें कि भारतीय फिल्मों का बाजार पूरी दुनिया में सजता है। भारत के साथ चीन, जापान, अमेरिका और यूरोप में भारतीय फिल्मों को खूब देखा जाता है। लेकिन चीन में कुछ ही भारतीय फिल्मों ने अपनी धाक कमाई के मामले में जमा पाई है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में जमकर कमाई की थी। अब महाराजा फिल्म का जलवा चीन में देखने को मिल रहा है।